रायसेन । वृक्ष ही हमारे पर्यावरण को बचाने में अहम भूमिका निभाते हैं। प्रत्येक व्यक्ति अपने आने वाली पीढी का पेड लगाकर ही उनका जीवन सुधार सकेगी। यह उदगार जिला पंचायत के अध्यक्ष श्री यशवंत सिंह मीणा ने जिला पंचायत की कार्यशाला एवं साधारण सभा की बैठक में अध्यक्षता करते हुये कहे। अमरावद नर्सरी में आयोजित बैठक में सभी सदस्यों को कार्यशाला के शुभारंभ में श्री मीणा ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को कम से कम प्रत्येक वर्ष एक पेड लगाकर उसका संरक्षण करना चाहिये।
स्वागत उद्बोधन में जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती अंजु पवन भदौरिया ने जिले में चलाये गये जल गंगा संवर्धन अभियान,एक पेड मां के नाम एवं पंचायत विकास सूचकांक तथा प्रधानमंत्री जनमन योजना के बारे में विस्तार से बताया। इस अवसर पर सभी सदस्यों के द्वारा पेड लगाकर वायुदूत एप में फोटो भी अपलोड कराई गई।
उप संचालक, पशु चिकित्सा सेवाये रायसेन द्वारा गोवंश के संरक्षण उनके इलाज एवं सडकों पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोकने हेतु जिले में गोवंश पेट्रोलिंग अंतर्गत किये जा रहे कार्यों की जानकारी से जनप्रतिनिधियों को अवगत कराया गया। माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा उक्त कार्य की सराहना की गई।
उक्त कार्यक्रम में जिला पंचायत रायसेन अध्यक्ष श्री यशवंत सिंह मीणा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती अंजू पवन भदौरिया एवं जिला पंचायत सदस्य तथा जनपद पंचायत सांची के अध्यक्ष तथा जिले के विभागीय अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित रहे।