Let’s travel together.

शिवपुरी जनपद की सभी 74 पंचायतो में एकसाथ 11 हजार पौधे रोप गए, बड़ी संख्या में आमजन ने किया सहयोग

0 38

– एक पेड़ मां के नाम :प्रकृति का कर्ज चुकाने का अभियान

– पौधो की उत्तरजीविता पर फोकस ,बाउंड्री और पानी की पर्याप्त व्यवस्था वाले स्थलों का ही चयन

रंजीत गुप्ता शिवपुरी

देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में ‘एक पौधा माँ के नाम ‘अभियान की शुरुआत की थी जिसके तारतम्य में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री सभी जिलों के कलेक्टर्स ,सीईओ जिला पंचायत को अधिक से अधिक पेड़ लगाने एवं उनको जिन्दा रखने के समुचित उपाय करने के निर्देश दिए एवं पूरे प्रदेश में 5.50 करोड़ पौधे लगाने के निर्देश दिए।

इसी तारतम्य में शिवपुरी जिले के कलेक्टर जो आदिवासियों के हितो एवं प्रकृति के संरक्षण के प्रति हमेशा संवेदनशील रहते हैं ने सभी जनपद सीईओ ,फारेस्ट अधिकारियो, हॉर्टिकल्चर को 20 लाख पौधे लगाने का प्लान बनाने ,इनकी उत्तरजीविता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए !

सीईओ जिला पंचायत शिवपुरी उमराव सिंह मरावी ने अच्छी हाइट के पौधे नर्सरी से बरसात से पूर्व ही बुक करने ,गड्डे एक हफ्ते पूर्व ही खुदवाने के निर्देश निचले अमले को दिए जिसके परिणामस्वरूप शिवपुरी ने आज 10 जुलाई को एकसाथ सभी 74 पंचायतो में 11 हजार पौधे लगाए ।
शिवपुरी जनपद के पौधरोपण की सबसे खास बात यह है कि इन सभी 11 हजार पौधों को कैसे जीवित रखा जाये इसके समुचित प्रबंध किये गए है 74 में से 66 पंचायतो में ऐसे स्थलों का चयन किया गया है जहाँ पूर्व से ही बाउंड्री है (स्कूल ,पंचायत भवन ,आंगनवाड़ी भवन )एवं पानी का प्रवन्ध है शेष स्थलों के लिए आमजन के सहयोग से फेंसिंग ,ट्री गॉर्ड बनवाये गए है
एवं इनकी देखभाल के लिए कही सचिव जीआरएस खुद तो कही शिक्षक रूचि लेकर आगे आ रहे है जो वर्षभर इनकी देखभाल करेंगे ।

इनका कहना है –

जिस प्रकार हमसभी अपनी माँ की देखभाल करते है उसी प्रकार शिवपुरी जिले के प्रत्येक नागरिक को आगे आकर कम से कम एक पौधा लगाना चाहिए और उसकी मां की तरह देखभाल करें यही सबसे बड़ा काम है –

उमराव सिंह मरावी सीईओ जिला पंचायत शिवपुरी

शिवपुरी जनपद की सभी 74 पंचायतो में एकसाथ वृक्षारोपण वाकई तारीफे काबिल है, हमसभी को एकपेड़ मां के नाम अभियान से जुड़ना चाहिए और अधिक से अधिक पौधे लगाकर उनकी देखभाल करनी चाहिए ।

-हेमलता रघुवीर रावत जनपद अध्यक्ष शिवपुरी

Leave A Reply

Your email address will not be published.

बाड़ी नगरपरिषद का कंप्यूटर आपरेटर एक लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ाया     |     मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव ने किया रातापानी टाइगर रिजर्व का लोकार्पण     |     साइकल चलाते भोपाल से भटककर रायसेन पहुंचा दिव्यांग,पुलिस ने परिजनों को सोपा     |     विदिशा सागर मार्ग पर बंटी नगर चौराहे से अरिहंत विहार तक रेलवे ओवर ब्रिज की विदिशा को मिली सौगात     |     दसवां खजुराहो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में भोपाल के तीन निर्देशकों का हुआ सम्मान      |     SDM ने निरीक्षण के दौरान जेल में बंद बंदियों के आयुष्मान कार्ड बनाने के दिए निर्देश     |     दो दिन बाद शहनाई 1 महीने के लिए होगी बंद कोई धार्मिक काम नहीं होंगे     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 बालमपुर घाटी के पास मिलिट्री कैंप पर यात्री बस पेड़ों से टकराई कोई जनहानि नहीं     |     सुशासन पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन     |     उदयपुरा बेगमगंज में तीन सड़क हादसे,शिक्षक सहित दो लोगों की मौत,तेरे रफ्तार कार डिवाइडर से टकराई दो घायल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811