रायसेन ।जिला मुख्यालय के नजदीक सैंडोरा चौकी के पास सदालतपुर गाँव में दिन दहाड़े एक घर में चोरी हो हो गईं ।चोर दहेज के लिए रखे रुपए और जेबर लेकर फरार हो गये।चोरी गये माल की कीमत 10 लाख रुपए बताई गई हे।
सदालतपुर निवासी प्रेम चंद सेन के घर में दिन दहाड़े 10 लाख क़ीमत के नगद एवं ज़ेवर सहित चोरी हो गईं प्रेम चंद सेन के दो बेटे भोपाल आनंद नगर में सेलून की दुकान चलाते हैं। अपनी बहन की शादी वास्ते पैसे जमा कर रहे थे उन पैसों को चोरो ने मौका पा कर सूने घर से चुरा ले गए। सेंडोरा चौकी के नजदीकी का मामला हैं पुलिस दिन भर मेहनत करती रही लेकिन अभी तक कोई खुलासा नहीं हो सका हैं फरियादी प्रेमचद सेन की देर रात लिखी फिर दर्ज हो पाई।