Let’s travel together.

सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर दी पत्रकारों को धमकी

0 351

पत्रकारों ने इस कृत्य की निंदा करते हुए एस डी एम को सौपा ज्ञापन 

यशवंत सराठे बरेली रायसेन

क्षेत्रीय पत्रकार सामजिक संगठन के द्वारा एसडीएम संतोष मुद्गल सहित थाना प्रभारी विजय त्रिपाठी को सोशल मीडिया पर पत्रकारों के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट वीडियो वायरल करने के विरोध में क्षेत्रीय पत्रकार सामाजिक संगठन के अध्यक्ष संजय शर्मा के नेतृत्व में
ज्ञापन सोपा है । ज्ञापन के माध्यम से सुनील ठाकुर निवासी सनखेड़ा के द्वारा रेत माफियाओं का बचाव करने एंव पत्रकारो के विरुद्ध भ्रष्टाचार के असत्य आरोप लगाने एंव सार्वजनिक रूप से बदनाम करने के संबंध में स्वयं के फेसबुक अकाउंट पर वीडियो अपलोड कर पत्रकारों के लिए अभद्र भाषा का उपयोग किया गया है। एवं पत्रकारों को मारने की धमकी दी गई ।

वहीं स्वयं को भाजपा नेता बताने वाले तथा कथित सुनील ठाकुर निवासी ग्राम सनखेड़ा द्वारा वीडियो अपलोड कर रेत माफिया को बचाने का प्रयास करते हुये पत्रकारों पर आरोप लगाये गए हैं जिससे पत्रकारों में भारी आक्रोश और असंतोष व्याप्त है।

इस संबंध में क्षेत्रीय पत्रकार सामाजिक संगठन के अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि यह घोर निंदनीय है हम सभी पत्रकार इसकी निंदा करते हैं और हमें देश के कानून पर भरोसा है हमने तीन दिन का समय दिया है यदि 3 दिन में कार्यवाही नहीं होती है तो आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।

फेस बुक पर पत्रकारो को धमकाने बाला VDO

ज्ञापन के माध्यम से पत्रकारों ने मांग की है कि उक्त सुनील ठाकुर को गिरफतार किया जाकर उसके विरूद्ध तत्काल ही उचित कानूनी कार्यवाही की जाए। यदि 03 दिवस में उक्त व्यक्ति के विरुद्ध कार्यवाही नही होती है तो हम पत्रकारगणों को आन्दोलानात्मक गतिविधियों के लिये विवश होना पडेगा ।
इस दौरान क्षेत्रीय पत्रकार सामाजिक संगठन के संरक्षक सुरेश विदुआ ,यशवंत सराठे, विजय प्रकाश तिवारी ,क्षे.प.स.सं अध्यक्ष संजय शर्मा , दिनेश वबेले , अनिल वर्मा , अंकित तिवारी, माधुर राय , महेश वर्मा , अरशद मसूद , निगार खान , जगदीश राजपूत , राकेश सोनी , रूपेश मेहरा
अशोक सोनी , तुलसी धाकड़ , मुकेश प्रजापति , संतोष मालवीय , राजीव तारण, राजेंद्र धाकड़ , पवन सिलावट , राकेश सोनी, अखिल खरे , मंगल चौधरी , सतनारायण रघुवंशी , मयंक वर्मा , अशोक सोनी , अंसार खान , आशीष रजक , लीलाधर साहू , देवेंद्र धाकड़ , रणधीर चौधरी , देवेश भार्गव ,आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक के 114वें स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक संध्या एवं स्टॉफ पारिवारिक उत्सव का किया आयोजन     |     मन लगाकर पढ़ाई करें, मानवता की सेवा में अग्रणी रहकर क्षेत्र का नाम करें रोशन- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     विंध्य की उड़ान एवं विंध्य विस्तार सम्मान समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को किया सम्मानित     |     स्व. भैयालाल शुक्ल स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन     |     टेकारी के क्लासिक सिटी मे 17वाँ पुत्री परिणय संस्कारोत्सव संपन्न     |     लाभांडी दिगंबर जैन मंदिर में चोरी की घटना से समाज में आक्रोश     |     राजस्व महाअभियान 3.0,अधिकारियो ने लिया क्रियान्वयन का जायजा     |     शिवपुरी की दो छात्राएं राष्ट्रीय स्तरीय योग ओलंपियाड प्रतियोगिता के लिए चयनित     |     जैन साध्वियों के साथ अभद्रता, पुलिस जो 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार     |     मुख्यमंत्री डॉ. यादव सागर में लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार कार्य का करेंगे लोकार्पण     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811