Let’s travel together.

सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर दी पत्रकारों को धमकी

0 349

पत्रकारों ने इस कृत्य की निंदा करते हुए एस डी एम को सौपा ज्ञापन 

यशवंत सराठे बरेली रायसेन

क्षेत्रीय पत्रकार सामजिक संगठन के द्वारा एसडीएम संतोष मुद्गल सहित थाना प्रभारी विजय त्रिपाठी को सोशल मीडिया पर पत्रकारों के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट वीडियो वायरल करने के विरोध में क्षेत्रीय पत्रकार सामाजिक संगठन के अध्यक्ष संजय शर्मा के नेतृत्व में
ज्ञापन सोपा है । ज्ञापन के माध्यम से सुनील ठाकुर निवासी सनखेड़ा के द्वारा रेत माफियाओं का बचाव करने एंव पत्रकारो के विरुद्ध भ्रष्टाचार के असत्य आरोप लगाने एंव सार्वजनिक रूप से बदनाम करने के संबंध में स्वयं के फेसबुक अकाउंट पर वीडियो अपलोड कर पत्रकारों के लिए अभद्र भाषा का उपयोग किया गया है। एवं पत्रकारों को मारने की धमकी दी गई ।

वहीं स्वयं को भाजपा नेता बताने वाले तथा कथित सुनील ठाकुर निवासी ग्राम सनखेड़ा द्वारा वीडियो अपलोड कर रेत माफिया को बचाने का प्रयास करते हुये पत्रकारों पर आरोप लगाये गए हैं जिससे पत्रकारों में भारी आक्रोश और असंतोष व्याप्त है।

इस संबंध में क्षेत्रीय पत्रकार सामाजिक संगठन के अध्यक्ष संजय शर्मा ने बताया कि यह घोर निंदनीय है हम सभी पत्रकार इसकी निंदा करते हैं और हमें देश के कानून पर भरोसा है हमने तीन दिन का समय दिया है यदि 3 दिन में कार्यवाही नहीं होती है तो आगे की रणनीति तैयार की जाएगी।

फेस बुक पर पत्रकारो को धमकाने बाला VDO

ज्ञापन के माध्यम से पत्रकारों ने मांग की है कि उक्त सुनील ठाकुर को गिरफतार किया जाकर उसके विरूद्ध तत्काल ही उचित कानूनी कार्यवाही की जाए। यदि 03 दिवस में उक्त व्यक्ति के विरुद्ध कार्यवाही नही होती है तो हम पत्रकारगणों को आन्दोलानात्मक गतिविधियों के लिये विवश होना पडेगा ।
इस दौरान क्षेत्रीय पत्रकार सामाजिक संगठन के संरक्षक सुरेश विदुआ ,यशवंत सराठे, विजय प्रकाश तिवारी ,क्षे.प.स.सं अध्यक्ष संजय शर्मा , दिनेश वबेले , अनिल वर्मा , अंकित तिवारी, माधुर राय , महेश वर्मा , अरशद मसूद , निगार खान , जगदीश राजपूत , राकेश सोनी , रूपेश मेहरा
अशोक सोनी , तुलसी धाकड़ , मुकेश प्रजापति , संतोष मालवीय , राजीव तारण, राजेंद्र धाकड़ , पवन सिलावट , राकेश सोनी, अखिल खरे , मंगल चौधरी , सतनारायण रघुवंशी , मयंक वर्मा , अशोक सोनी , अंसार खान , आशीष रजक , लीलाधर साहू , देवेंद्र धाकड़ , रणधीर चौधरी , देवेश भार्गव ,आदि मौजूद रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

लोक अदालत के प्रचार को लेकर न्यायाधीश ने 6 प्रचार रथ किए रवाना     |     इंटरनेशनल खजुराहो फिल्म फेस्टिवल में शॉर्ट फिल्म पिता का दर्द,आत्मस्वाभिमान, रिवर्स हनी ट्रैप, कीमत की होगी स्क्रीनिंग     |     प्रमोद भार्गव को मिलेगा नरेश मेहता स्मृति वांग्मय सम्मान     |     मध्यप्रदेश माध्यमिक परीक्षा मंडल  एमपी बोर्ड 12वीं टाइम 2025  घोषित     |     सकल हिंदू समाज के बैनर तले बम्होरी ओर सिलवानी में बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार पर विरोध, जताया दुख     |     उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने मध्यप्रदेश फार्मेसी, पैरामेडिकल और नर्सिंग काउंसिल की समीक्षा की     |     भागवत कथा के छठवें दिन श्री कृष्ण और मां कर्मा देवी को गांव का भ्रमण कराया      |     बालमपुर घाटी पर हमेशा एक दो ट्रक घाटी पर खड़े रहने से  जाम की स्थिति निर्मित दुर्घटना का भी बना रहता हे अंदेशा      |     सीएम डॉ मोहन यादव द्वारा ब्रिटेन में विदेशी निवेशको के साथ संवाद में मालवा की बेटी सीए मयूरी चौरड़िया ने निभाई अहम भूमिका     |     कृषि विज्ञान केन्द्रों पर रही कलमबंद हड़ताल,वेतन भत्तों में की गई कटौती को लेकर प्रदर्शन किया गया     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811