भोपाल।उप मुख्यमंत्री श्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा है कि वृक्षारोपण को जन आंदोलन बनाएं और इसमें सभी की सहभागिता हो। उन्होंने कहा कि ग्लोबल वॉर्मिंग व गर्मी से निजात दिलाने में पेड़ों से प्राण वायु मिलती है। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने रौसर- कुठुलिया नवीन मार्ग के किनारे पौधारोपण एवं प्लांट एडॉप्शन कैंपेन कार्यक्रम में वृक्षारोपण किया।
उप मुख्यमंत्री ने नवीन सड़क के शेष निर्माण कार्य को पूर्ण करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए। सांसद श्री जनार्दन मिश्र, अध्यक्ष नगर निगम श्री वेंकटेश पांडे, सीईओ जिला पंचायत एवं प्रभारी आयुक्त नगर निगम डॉ. सौरभ सोनवड़े सहित स्थानीय जनप्रतिनिधि एवं विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।