साँची रायसेन से देवेंद्र तिवारी
सांचीमें स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है इसी को लेकर सीएमओ ने विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया तथा तत्काल सफाई के निर्देश दिए ।नगर वासियों की शिकायतों पर त्वरित कदम उठाते हुए सीएमओ हरीश सोनी ने विभिन्न वार्डों का निरीक्षण किया।
इस अवसर पर उनके साथ उपयंत्री अचल शिवहरे सफाई दरोगा तथा महिपत शर्मा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित थे उन्होंने वार्ड नं 2 का निरीक्षण किया वहां नालियों में गंदगी होने पर नाराज़गी जताई तथा तत्काल सफाई दरोगा को सफाई के निर्देश दिए आननफानन में नालियों की सफाई व्यवस्था सुचारू बनाई गई इसके उपरांत वार्ड नं 5 में गंदगी देखी तथा पानी निकासी हेतु नाली निमार्ण सहित सड़क निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए गए जब उन्हें वार्ड वासियों ने बताया कि कुछ लोग सरकारी नौकरी को अपनी बताकर सरकारी काम में रुकावट डालते हैं तो उन्होंने ऐसे लोगों के विरुद्ध नोटिस जारी करने के निर्देश दिए तथा शासकीय कार्य में बांधा उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही कर न्यायालयीन कार्यवाही करने के निर्देश दिए साथ ही उन्होंने कहा अतिक्रमण के विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी तथा सड़कों से अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही भी शीघ्र की जायेगी जिससे नगर वासियों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें । साथ ही उन्होंने उपयंत्री श्री शिवहरे को निर्देश दिए कि जहां जहां भी लोग शासकीय कार्य में सरकारी भूमि को अपनी बताकर रुकावट डालते हैं उनपर कार्रवाई करते हुए पूरी जानकारी नायब तहसीलदार कार्यालय एवं एसडीएम कार्यालय को भेजी जाये जिससे ऐसे लोगों पर कार्रवाई सुनिश्चित हो सके उन्होंने लोगों से भी अपील की नगर को स्वच्छ बनाए रखने में सहयोग करें । इस अवसर पर सीएमओ श्री सोनी ने बताया कि गर्मी के साथ जलस्तर भी नीचे उतर रहा है जिससे हमें पेयजलापूर्ति व्यवस्था सुचारू बनाए रखने के लिए जल की बचत करना होगी बेवजह जल न फिके तथा जितनी आवश्यकता हो उतना ही उपयोग करें नलों में टोंटी आवश्यक रूप से लगाएं ।