Let’s travel together.
Ad

पहले लू, फिर उमस और अब बारिश मचाएगी तांडव…IMD के इस अलर्ट ने बढ़ाई टेंशन

0 40

उत्तर भारत में पड़ रही भीषण गर्मी से जहां आम लोगों को राहत मिली ही थी कि अब बीच-बीच में हो रही बारिश के बाद उमस से लोग परेशान हैं. ये परेशानी लोगों को कुछ दिन तक झेलनी पड़ सकती है. अगर आप सोच रहे हैं कि इसके बाद आपको राहत मिलेगी तो शायद ऐसा न हो. मौसम विभाग (IMD) का नया अपडेट आपको चौंका सकता है. इसके मुताबिक, इस बार बारिश खूब तांडव मचाने वाली है. मौसम विभाग ने अगले 5 दिनों तक कई स्थानों पर भारी तो कहीं पर उससे भी ज्यादा बारिश की संभावना जताई है.

दक्षिण पश्चिमी मानसून आगे बढ़ रहा है और देश के ज्यादातर राज्यों में अपनी प्रभावी उपस्थिति दर्ज करा चुका है. मानसून गुजरात और मध्य प्रदेश के कुछ और हिस्सों में आगे बढ़ा है. साथ ही दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ भाग और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के दक्षिणी भाग में भी मॉनसून ने दस्तक दे दी है. देश के कई स्थानों पर जमकर बारिश हो रही है.

मौसम विभाग ने अगले 4-5 दिनों के दौरान पश्चिमी तट और पूर्वोत्तर भारत में भारी से बहुत भारी वर्षा होने की संभावना जताई है. साथ ही कहा है कि अगले 3-4 दिनों के दौरान पश्चिम, मध्य और पूर्वी भारत के शेष हिस्सों और उत्तर पश्चिम भारत के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून के आगे बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल रहने की संभावना है.

अनुमान है कि 26-29 जून तक हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पूर्वी राजस्थान, 26-29 के दौरान पूर्वी उत्तर प्रदेश, 27-29 के दौरान पश्चिमी उत्तर प्रदेश और राजधानी दिल्ली, 28 और 29 को हरियाणा और 29 जून को पंजाब में गरज, बिजली और तेज हवाओं (30-40 किमी प्रति घंटे) के साथ हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. साथ ही कुछ स्थानों पर भारी बारिश की भी संभावना जताई गई है. वहीं 28 और 29 जून को उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश में अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा होने की संभावना है.

यहां भी होगी भारी बारिश, तो कहीं हल्की बारिश

27-29 जून के दौरान बिहार, 26, 28 और 29 को झारखंड और 26-29 जून के दौरान ओडिशा के अलग-अलग स्थानों पर भारी वर्षा होने की संभावना जताई गई है. IMD ने अगले 5 दिनों के दौरान तटीय आंध्र प्रदेश और यनम, रायलसीमा, तेलंगाना, तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल में भी बारिश की संभावना जताई है. अगले 5 दिनों के दौरान उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल और सिक्किम, अरुणाचल प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा में गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है.

पिछली बार का टूटेगा रिकॉर्ड

मौसम विभाग की मानें तो इस बार जितनी ज्यादा गर्मी हुई है बरसात भी उतनी ही ज्यादा होगी. पिछली बार से ज्यादा बारिश इस साल होने का अनुमान है. जुलाई का महीना काफी मुश्किल भरा बीत सकता है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

बाल भवन स्कूल भोपाल में वार्षिक उत्सव का भव्य शुभारंभ: संस्कृति और कला का संगम     |     धोलाघाट पुलिया का निर्माण प्रारंभ,15 गांव के ग्रामीणों को मिलेगी हाईवे तक जाने की सुविधा     |     पुलिस ने टू व्हीलर ,फोर व्हीलर वाहन चालकों की चेकिंग की,बनाए चालान     |     भारत तिब्बत समन्वयक संघ के पदाधिकारीयों ने सांसद को सोपा संसद प्रतिज्ञा स्मरण ज्ञापन     |     द इंटरनेशनल लायंस क्लब की पीस पोस्टर प्रतियोगिता मे विश्व भर के बच्चे दिखाएंगे अपनी आर्ट कला की प्रतिभा “पीस विदाउट लिमिट”     |     कर्ज चुकाने गांव के ही तीन लोगों ने की थी वृद्धा की हत्या     |     नगर परिषद द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन      |     वाटर फिल्टर प्लांट के नजदीक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध में सौंपा ज्ञापन,किया विरोध     |     मैक्सिको, उरुग्वे, वेनेज़ुएला से बौद्ध विद्वान पहुंचे सांची विश्वविद्यालय     |     मध्यप्रदेश को हेल्थकेयर हब बनाने के प्रयास को मजबूती देगी मेडिसिटी: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811