सुरेन्द्र जैन धरसीवा
टायरों में भरी जाने वाली हवा भी मौत का कारण बन सकती है कैंसे दो फेक्ट्री कर्मियों की टायर ब्लॉस्ट होने से पलभर में दर्दनाक मौत हुई उसका एक वीडियो सामने आया है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक राजधानी रायपुर के ओधोगिक क्षेत्र सिलतरा की एक घनकुल स्टील नामक फेक्ट्री का यह वीडियो बताया जा रहा जिसमे मंगलवार की दोपहर एक जेसीवी के टायर पर बैठकर फेक्ट्री के अंदर एक युवक हवा भर रहा था हवा पूरी भरी की नहीं यह चेक करने टायर के समीप दूसरा युवक आया तभी अचानक टायर ब्लॉस्ट हुआ और दोनो युवक हवा में पत्तों की तरह उछलकर नीचे गिरे जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई दोनो युवक मध्यप्रदेश के रीवा जिले के निवासी बताए जाते है घटना के संबन्ध में चौकी प्रभारी से विस्तृत जानकारी हेतु कई बार काल करने पर भी काल रिसिब न करने के चलते मृतकों के नाम पता नहीं चल सके हैं जिस फेक्ट्री में यह दर्दनाक हादसा हुआ वह ओधोगिक क्षेत्र सिलतरा के फेस टू में स्थित महेंद्रा चोक के समीप स्थित है।
थम नहीं रहे हादसे
बीते कुछ दिनों से किसी न किसी फेक्ट्री में कोई न कोई हादसे हो रहे हैं सोमवार को नन्दन स्टील में तेज आंधी बारिश के समय ही गैसी फायर फटने से एक श्रमिक की मृत्यु हुई मंगलवार को घनकुल स्टील में दो श्रमिको की मृत्यु हुई और बुधवार सुबह एपीआई इस्पात एंड पावर में भी हादसे में एक श्रमिक के बुरी तरह झुलसने की खबर है जिसे गंभीरावस्था में रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया था जहाँ उसे चिकित्सको ने मृत घोषित कर दिया मृतक मध्योरदेश के कटनी जिले का निवासी बताया जाता है