Let’s travel together.

आप नंबर वन बल्लेबाज हैं तो…T20 वर्ल्ड कप में धीमी बैटिंग को लेकर सूर्यकुमार यादव ने तोड़ी चुप्पी

0 50

सूर्यकुमार यादव टी20 के नंबर वन बल्लेबाज हैं. आईसीसी की रैंकिंग में दो साल पहले मिले इस ताज को उन्होंने अभी तक संभाल कर रखा है. अब भारतीय टीम को उम्मीद है कि सूर्या अपनी रैंकिंग के हिसाब से ही टी20 वर्ल्ड कप के सुपर-8 में बल्लेबाजी करेंगे. हालांकि अभी तक बड़े मुकाबलों में अपने नाम के मुताबिक वो अपनी छाप छोड़ने में नाकाम रहे हैं. इसलिए फैंस उन्हें ‘मिनो बैशर’ यानी छोटी टीमों के खिलाफ रन बनाने वाला खिलाड़ी कहकर ट्रोल करते रहते हैं. इस बार भी वो पाकिस्तान के खिलाफ रन नहीं बना सके थे. वहीं ग्रुप स्टेज के 3 मुकाबले में उन्होंने 59 रन बनाए हैं, जिसमें अमेरिका के खिलाफ 49 गेंद में 50 रन की धीमी पारी भी शामिल है. अब खुद उन्होंने इसे लेकर चुप्पी तोड़ी है.

सूर्या ने अपनी बल्लेबाजी को लेकर क्या कहा?

टीम इंडिया 20 जून गुरुवार को अफगानिस्तान के खिलाफ सुपर-8 में अपना पहला मुकाबला खेलेगी. इस अहम मुकाबले से पहले सूर्याकुमार यादव ने मीडिया से बात की. इस दौरान उनकी बल्लेबाजी को लेकर सवाल हुआ. आमतौर पर 170 स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले सूर्या ने अमेरिका में लगभग 100 के स्ट्राइक रेट रन बनाया था. इसे लेकर उन्होंने कहा कि जब विकेट में पेस नहीं हो तो शॉट लगाने में दिक्कत होती है. इसके अलावा जब विपक्षी टीम जब आपके गेम को समझ जाए तो रन बनाना और भी मुश्किल हो जाता है. ऐसे में कंडिशन और टीम की जरूरत के हिसाब बल्लेबाजी करनी पड़ती है और वो वही करते हैं. सूर्या ने आगे कहा कि अगर कोई दो साल से नंबर वन हो तो उसे हर कंडिशन में बल्लेबाजी करना आना चाहिए.

टीम इंडिया खेलेगी एग्रेसिव क्रिकेट

न्यूयॉर्क में पिच गेंदबाजों के लिए काफी मददगार थी. वहां शुरुआत में काफी विकेट गिरे. इसलिए ज्यादातर बल्लेबाज धीमे खेलते नजर आए. ऐसे में वेस्टइंडीज में भारत के अप्रोच को लेकर सवाल किया गया. उनसे पूछा गया कि क्या यहां भी टीम इंडिया शुरुआती झटकों के बाद संभलकर खेलेगी. सूर्या ने इस पर जवाब दिया कि टीम फॉर्मेट के हिसाब से खेलती है. विकेट गिरने के बावजूद भारत पॉजिटिव इंटेंट के साथ बल्लेबाजी करेगा और ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की कोशिश करेगा.

सूर्यकुमार यादव ने बताया कि वो सुपर-8 के लिए खूब प्रैक्टिस कर रहे हैं. सूर्या ने कहा कि कैरिबियन पिच पर न्यूयॉर्क की तुलना में बड़े शॉट लगाना आसान है, यहां स्पिनर्स का रोल भी अहम होने वाला है. इसलिए वो स्वीप और रिवर्स स्वीप की प्रैक्टिस कर रहे हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

साँची में आयोजित रामलीला में रामलीलाओ का चित्रण     |     ग्राम पंचायत गुलगांव मे आयोजित हुआ जनकल्याण शिविर     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 डोलाघाट पर दो कार आपस में भिड़ी     |     आज भक्तिभाव से मनेगी संत शिरोमणी गुरु घासीदाम बाबा की 268 वी जयंती     |     नशे में धुत महिला ने पुलिस थाना के सामने दूध मुही बच्ची के साथ लगाई खुद को आग     |     शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन     |     सिख प्रीमियर लीग 2024 का आज  समापन     |     नहर का ओवरफ्लो का पानी किसान के खेत में घुसा फसल हुई बर्बाद     |     ग्राम झिरी में बेतवा नदी के उद्गम स्थल पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री तथा  जनप्रतिनिधियों ने की पूजा-अर्चना     |     पतंजलि  के  ब्रांड “रुचि स्टार” के नाम और लोगो की कॉपी कर मिलते जुलते फर्जी नाम एसटीआर गोल्ड के नाम से तेल निर्माण करने वाली कंपनी का भांडा फोड़     |     कार्यपालिका बनाम न्यायपालिका: इस टकराव का अंजाम क्या होगा?-अजय बोकिल     |     सड़क हादसा पुलिया में गिरी तूफ़ान जीप 6 की मौत,दुल्हा दुल्हन सहित तीन घायल     |     नरवाई न जलाने के लिए प्रशासन ने किया चौपाल जागरूकता कार्यक्रम शुरू     |     वनों को आग से बचाने फायर ब्लोवर का उपयोग शुरू     |     सांची में बिजली के जर्जर केबल, कभी भी हो सकता हे बड़ा हादसा     |     सांची में गर्मी का कहर, हरियाली खत्म होने से बढ़ी परेशानी     |     बुजुर्ग दम्पत्ति से दुर्व्यवहार का मामला,उपमुख्यमंत्री ने CMO को किया निलंबित,एक डॉक्टर और रेडक्रास कर्मी की सेवाएं समाप्त     |     बरेली पुलिस ने की आईपीएल सट्टा खिलाने वाले गिरोह पर कार्यवाही,7 आरोपी गिरफ्तार     |     सुनील सोन्हिया एवं मुकेश येसुदास तिवारी को मिला मालवा संगीत सम्मान     |     बाउंड्रीवाल के पास छत्तीस घंटे बाद मिला श्रमिक का शव     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811