Let’s travel together.
Ad

उत्तराखंड: बद्रीनाथ जा रहा श्रद्धालुओं से भरा टेंपो ट्रैवलर खाई में गिरा, 12 की मौत, 8 घायल

0 69

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग में एक श्रद्धालुओं से भरा टेंपो ट्रैवलर खाई में गिर गया है. इस हादसे में 12 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है जबकि 8 गंभीर घायल बताए जा रहे हैं. जिस वक्त यह हादसा हुआ है उस वक्त ट्रैवलर के अंदर करीब 23 लोग सवार थे. बताया जा रहा है कि यह ट्रैवलर नोएडा से यात्रियों को लेकर रवाना हुआ था. सभी यात्री श्रीनगर की ओर से बद्रीनाथ हाईवे पर जा रहे थे. इसी बीच रुद्रप्रयाग में सड़क किनारे बनी गहरी खाई में ट्रैवलर गिर गया.

हादसे की सूचना के बाद मौके पर पुलिस प्रशासन की रेस्क्यू टीम और एसडीआरएफ की टीमें पहुंची हैं. लगातार लोगों को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही है. हादसा इतना भीषण था कि लोगों के शव अंदर फंसे हुए हैं. वहीं जो लोग घायल हैं उन्हें हॉस्पिटल पहुंचाया जा रहा है. इस भीषण हादसे पर सीएम पुष्कर सिंह धामी ने भी एक्स पर शोक व्यक्त किया है. हादसे में गंभीर रूप से घायलों को ले जाने के लिए एंबुलेंस लगी हुई हैं. सीएम धामी ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं.

खाई में गिरा ट्रैवलर, मची चीख-पुकार

नोएडा से रवाना हुआ टेंपो ट्रैवलर श्रीनगर से चापता की ओर जा रहा था. इसी बीच जब यह बद्रीनाथ हाईवे पर रुद्रप्रयाग के पास से गुजर रहा था तभी अचानक सड़क के किनारे बनी गहरी खाई में जा गिरा. जैसे ही ट्रैवलर नीचे गिरा अंदर बैठे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई. ट्रैवलर के अंदर कई बुजुर्ग बैठे हुए थे. हादसा इतना भीषण था कि ट्रैवलर की बॉडी को काफी नुकसान हुआ है और कई लोग इंसके अंदर फंसे रह गए. उन्हें मुश्किल से रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाला है.

एसडीआरएफ – पुलिस टीम रेस्क्यू में जुटी

जब टेंपो ट्रैवलर खाई में गिरा तो तुरंत स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ रेस्क्यू शुरू किया. पुलिस के साथ यहां पर एसडीआरएफ की टीम भी पहुंची है. 8 लोगों को घायल हालत में ट्रैवलर के अंदर से निकाला गया है जिन्हें आनन-फानन में इलाज के लिए पहुंचाया गया है. वहीं मृतकों की शिनाख्त करने और उनके परिजनों से कॉन्टैक्ट करने की कोशिश की जा रही है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जंगलों में मोर करती है विचारण सुबह-सुबह खेतों में आती है नजर     |     मौसम बदला 2 दिन से पड़ रही है ठंड और कोहरा     |     TODAY :: राशिफल गुरूवार 21 नवम्बर 2024     |     सतीश राठौर बने जनपरिषद के गुना चैप्टर के अध्यक्ष     |     शैक्षिक गुणवत्ता एवं छात्र छात्राओं को सुविधा देना सरकार की प्राथमिकता     |     सीएम हेल्पलाईन में शिकायतें लंबित पाए जाने पर सहायक प्रबंधक, दन्त रोग चिकित्सक एवं सहायक ग्रेड-3 को कारण बताओ नोटिस जारी     |     रोड पर बह रहा सीवेज का गंदा पानी , 20 से 25 गांव के ग्रामीण हो रहे हैं परेशान     |     कुल्हाड़ियां गांव के पास 12 दिन से  लावारिस हालत में खड़ा है एक ट्रक     |     दीवानगंज और सेमरा गांव में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा आंगनबाड़ी केंद्र     |     विधायक डॉ.प्रभुराम चौधरी ने सांची में ढाई करोड़ के निर्माणों का किया भूमि पूजन      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811