ग्रामीणों ने ली राहत की सांस, अभी दूसरे ग्रामीण क्षेत्रों में भी टाइगर का खौफ है जारी
सी एल गौर रायसेन
पिछले कई माह से जिला मुख्यालय के आसपास टाइगर के आतंक से दर्जनों गांव के लोग परेशान थे कई मवेशियों का टाइगर शिकार भी कर चुका था इसके अलावा मनीराम जाटव नामक व्यक्ति पर भी टाइगर ने हमला कर दिया था जिससे उसकी मौत हो गई थी, इस घटना से आसपास के कई गांव के लोग घबराए हुए थे ।

इस मामले को बड़ी गहनता के साथ संज्ञान में लेते हुए सामान्य वन मंडल अधिकारी विजय कुमार ने अपने विभाग के उच्च अधिकारियों को अवगत कराया इसके बाद टाइगर को पकड़ने के लिए हाथी बुलवाए गए थे जो कि पिछले 10 दिनों से आसपास के जंगली क्षेत्र में वन कर्मियों की टीम के साथ रेस्क्यू किया जा रहा था आखिरकार वन विभाग की टीम ने गुरुवार को रायसेन के समय पर ग्राम सुरई के जंगल से टाइगर को पकड़ने में सफलता हासिल की है जिससे इस क्षेत्र के ग्रामीण में खुशी की लहर है और ग्रामीण जनता के लोग अब सुरक्षित महसूस कर रहे हैं।

परंतु विडंबना की बात तो यह है कि हाथियों के साथ वन विभाग की टीम ने एक टाइगर को पकड़ कर सफलता तो हासिल कर ली है परंतु जिला मुख्यालय के दूसरी दिशा में अन्य क्षेत्रों में भी अभी ऐसे कई टाइगर विचरण कर रहे हैं जिससे उस क्षेत्र की जनता के लोग भी भयभीत नजर आ रहे हैं। इस क्षेत्र के ग्रामीणों का कहना है कि जिस प्रकार से वन विभाग की टीम ने योजना बनाकर सुरई के जंगल में एक टाइगर को पकड़ने में सफलता प्राप्त की है ठीक उसी प्रकार से अन्य क्षेत्रों में भी टाइगर हैं जिन्हें भी शीघ्र पकड़ा जाना चाहिए ताकि रायसेन के आसपास का माहौल टाइगर भाई मुक्त हो सके और लोग भी आसानी से आना जाना कर सकें। अभी दूसरे क्षेत्रों में टाइगर का ग्रामीणों के बीच भय है इस वजह से मुक्ति दिलाने के लिए ग्रामीणों ने सामान्य वन मंडल अधिकारी से लेकर वन विभाग के उच्च अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराया है।

पकड़े गए टाइगर के संबंध में पत्रकारों को जानकारी देते हुए वन मंडल अधिकारी विजय कुमार ने बताया कि समीप सुरई के जंगल से हमारी वन विभाग की टीम द्वारा बड़े ही सुरक्षित तरीके से टाइगर को पकड़ा गया है जिसे रायसेन जिला मुख्यालय स्थित तितली पार्क लाया गया है विभाग के उच्च अधिकारियों से विचार विमर्श करने के बाद पकड़े गए टाइगर को सुरक्षित स्थान पर ले जाया जाएगा उन्होंने इस सफलता पर टाइगर को पकड़ने में लगी वन विभाग की टीम में शामिल सभी कर्मचारियों को अपनी ओर से बधाई दी है।