साइकल सवार युवक की गुहार :: मोहन भैया बचाओ हमें पटवारी से हमारा हक दिलाओ
मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
शिवपुरी जिले का युवक साइकिल से कर रहा सीएम हाउस तक की यात्रा दीवानगंज पहुंचने पर बताया दबंगों ने कर लिया भूमि पर कब्जा।
ग्राम वसौरा कला तहसील करैरा जिला शिवपुरी निवासी किसान हरिराम लोधी शिवपुरी से भोपाल सीएम हाउस तक साइकिल से यात्रा कर रहे हैं और साइकिल पर एक होर्डिग लगाया है जिस पर लिखा है मोहन भैया बचाओ हमें पटवारी से हमारा हक दिलाओ, बता दे की भोपाल विदिशा हाईवे दीवानगंज पहुंचने पर उन्होंने बताया कि दबंगों द्वारा उनकी भूमि पर जबरदस्ती बलपूर्वक कब्जा कर लिया है। सीमांकन के लिए पांच बार आवेदन किया मगर पटवारी द्वारा सीमांकन नहीं किया जा रहा है, इससे वह काफी परेशान ह। कई जगह आवेदन दिए मगर कहीं भी कोई सुनवाई नहीं हुई, साइकिल से सीएम हाउस भोपाल जा रहे हैं जहां मुख्यमंत्री मोहन यादव को अपनी पीड़ा बताएंगे उन्होंने बताया कि उन्हें तारीख तो याद नहीं है मगर कई दिनों पहले वह शिवपुरी जिले से साइकिल से यात्रा कर रहे हैं जो एक-दो दिन में भोपाल पहुंचकर मुख्यमंत्री को अपनी समस्या बताएंगे।