Let’s travel together.
Ad

विराट कोहली का वर्ल्ड रिकॉर्ड तोड़ने के बाद बाबर आजम की भारी बेइज्जती, टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में पहली बार दिखा ये नजारा

0 40

बाबर आजम की तुलना अक्सर विराट कोहली के साथ की जाती रही है. विराट कोहली की तरह वो भी अब तक कई रिकॉर्ड बना चुके हैं. टी20 वर्ल्ड कप पाकिस्तान के ओपनिंग मुकाबले में उन्होंने 43 गेंद में 44 रनों की पारी खेली थी. इसके साथ ही उन्होंने टी20 इंटरनेशनल में रन के मामले में विराट कोहली को पीछे छोड़ दिया और वो T20i में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. बाबर के 113 पारियों में अब कुल 4067 रन हो गए हैं, वहीं विराट कोहली ने 110 पारियों में 4038 रन बनाए हैं. अमेरिका के खिलाफ मैच में उनके नाम से एक और नया रिकॉर्ड जुड़ा लेकिन इसने उनकी खूब बेइज्जती कराई है.

शर्मसार करने वाला रिकॉर्ड

बाबर आजम ने भले टी20 इंटरनेशनल में विराट कोहली के वर्ल्ड रिकॉर्ड को तोड़ दिया है लेकिन उनके रिकॉर्ड पर एक धब्बा भी लग गया है. बाबर अक्सर अपने स्ट्राइक रेट को लेकर ट्रोल किए जाते रहे हैं. अमेरिका के खिलाफ तो उन्होंने हद ही कर दी. उन्होंने अमेरिका जैसी अनुभवहीन गेंदबाजी के सामने पावरप्ले में 14 गेंद खेलकर केवल 4 रन बनाए. अब इसके साथ ही वो टी20 वर्ल्ड कप के इतिहास में एक पारी में पावरप्ले के दौरान सबसे धीमी बैटिंग करने वाले बल्लेबाज बन गए हैं. इसके पहले ये बेइज्जती से भरा हुआ रिकॉर्ड श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान के पास था, जिन्होंने 2014 के टी20 वर्ल्ड कप में नीदरलैंड्स के खिलाफ पावरप्ले में 11 गेंद खेलकर 12 रन बनाए थे.

बाबर आजम के नाम ये खराब रिकॉर्ड केवल एक पारी का ही नहीं है. वो टी20 वर्ल्ड कप इतिहास में पावरप्ले में अब तक के सबसे धीमे बल्लेबाज भी हैं. बाबर ने टी20 वर्ल्ड कप में 14 पारियों में बल्लेबाजी की है, जिसमें उन्होंने महज 86.91 की स्ट्राइक रेट बैटिंग की है. इन पारियों में उन्होंने पावरप्ले के दौरान कुल 191 गेंदों में 166 रन बनाए हैं. वहीं बाबर के टी20 करियर का स्ट्राइक रेट 129 है.

पाकिस्तान की कटी नाक

अमेरिका से हारने के बाद पाकिस्तानी फैंस खुद में शर्मिंदगी महसूस कर रहे हैं. बाबर आजम की धीमी बल्लेबाजी भी इसमें एक बड़ा कारण रही. उन्होंने 102 की स्ट्राइक रेट से केवल 44 रन बनाए. इससे बाद में आने वाले बल्लेबाजों पर प्रेशर पड़ा और तेज रन बनाने के चक्कर में आउट होते चले गए. इसके पाकिस्तान की टीम एक बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर सकी और अमेरिका ने पहले मैच टाई किया फिर सुपरओवर मुकाबले को जीत लिया.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

जंगलों में मोर करती है विचारण सुबह-सुबह खेतों में आती है नजर     |     मौसम बदला 2 दिन से पड़ रही है ठंड और कोहरा     |     TODAY :: राशिफल गुरूवार 21 नवम्बर 2024     |     सतीश राठौर बने जनपरिषद के गुना चैप्टर के अध्यक्ष     |     शैक्षिक गुणवत्ता एवं छात्र छात्राओं को सुविधा देना सरकार की प्राथमिकता     |     सीएम हेल्पलाईन में शिकायतें लंबित पाए जाने पर सहायक प्रबंधक, दन्त रोग चिकित्सक एवं सहायक ग्रेड-3 को कारण बताओ नोटिस जारी     |     रोड पर बह रहा सीवेज का गंदा पानी , 20 से 25 गांव के ग्रामीण हो रहे हैं परेशान     |     कुल्हाड़ियां गांव के पास 12 दिन से  लावारिस हालत में खड़ा है एक ट्रक     |     दीवानगंज और सेमरा गांव में भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ा आंगनबाड़ी केंद्र     |     विधायक डॉ.प्रभुराम चौधरी ने सांची में ढाई करोड़ के निर्माणों का किया भूमि पूजन      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811