मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
MPTODAY NEWS की खबर का एक बार फिर असर हुआ हे। सेमरा और मुस्काबाद में बनी नहरों के अधूरा बनने और जो बनाई गई थी उनमें दरारे पड़ने की खबर प्रमुखता से प्रकाशित की थी।खबर के बाद ठेकेदार ने अगले दिन से ही कच्ची पड़ी हुई नहर का उसका निर्माण कार्य करना प्रारंभ कर दिया है।
गातव्य हे कि रायसेन जिले के सांची विकासखंड के ग्राम अंबाडी, सेमरा, और मुस्काबाद आदि गावों में ठेकेदार द्वारा नहर का निर्माण 5 साल पहले किया गया था। 5 साल के भीतर ही नहर में जगह-जगह दरारें पड़ गई थी। नहर ग्राम बरजोरपुर, सरार, नरखेड़ा, सेमरा ,अंबाडी, मुस्काबाद, जमुनिया, कुल्हड़िया, संग्रामपुर, कायम पुर यदि गांव से निकलकर मुस्काबाद तक पहुंची है। अंबाडी और मुस्काबाद के पास नहर 5 साल से कच्ची पड़ी हुई थी। 5 साल पहले जो नहर बनाई गई थी उसमें कई जगह दरार भी पढ़ चुकी थी। इसकी खबर मुख्य रूप से एमपी टुडे ने 3 मई सोमवार को प्रकाशित की थी खबर का असर उसके दूसरे दिन हो गया। ठेकेदार ने उसी दिन से जो कच्ची पड़ी हुई नहर थी उसका निर्माण कार्य करना प्रारंभ कर दिया है। पक्की नहर बन जाने से अंबाडी सेमरा और मुस्काबाद के ग्रामीणों को अपने खेती किसानी के लिए पर्याप्त पानी मिलना आसान हो जाएगा।

पहले कच्ची नहर होने के कारण ज्यादातर पानी मिट्टी सोख लेती थी किसानों के खेत तक कम ही पानी पहुंच पाता था लेकिन अब पक्की नहर होने से किसानों के पर्याप्त पानी पहुंचाने लगेगा। अंबाडी सेमरा और मुस्काबाद में रहने वाले किसान मोनू साहू ,राकेश साहू, रमेश अहिरवार, राजेश अहिरवार, नरेश शर्मा, हरि पटेल लोधी,जसवंत सिंह लोधी आदि ग्रामीणों ने एमपी टुडे के संवाददाता को खबर प्रकाशित करने पर धन्यवाद दिया है।