-पूरे जिलेभर मे 15 से 20 मई के बीच बैठको का दौरा कार्यक्रम किया निर्धारित
तारकेश्वर शर्मा
छिन्दवाड़ा।कांग्रेस सेवादल कार्यालय राजीव भवन मे कांग्रेस सेवादल के सभी ब्लॉक प्रभारियो व नगर के जोन प्रभारियो की एक आवश्यक बैठक संपन्न हुई। बैठक मे पन्ना प्रभारी व बूथ लेवल पर सक्रिय रहते हुए कार्य करने के निर्देश दिए गए। साथ ही साथ पूरे जिलेभर मे व ब्लाक स्तरो पर प्रभारियो व ब्लाक अध्यक्षो को लेकर 15 से 20 मई तक बैठक लेकर दौरा कार्यक्रम निर्धारित किया गया।
कांग्रेस सेवादल जिलाध्यक्ष सुरेश कपाले ने बताया कि आगामी समय मे आने वाले त्यौहारो अक्षय तृतीया व ईद को लेकर भी सभी पदाधिकारीयो को विशेष निर्देश दिए गए कि सभी कार्यक्रमो तथा त्यौहारो मे अपनी सहभागिता देकर अपनी सक्रियता उन क्षेत्रो मे बढाए। इसके अतिरिक्त ब्लाॅक कांग्रेस सेवादल का विस्तार करते हुए अखलेश पवार को छिन्दवाड़ा ग्रामीण ब्लाक प्रभारी और नारायण यदुवंशी को उमरेठ ग्रामीण का ब्लाक प्रभारी नियुक्त किया गया।
बैठक मे मुख्य रूप से सुरेश कपाले, कमल राय, हेमबाबू सिंह राजपूत, दिनेश डेहरिया, वजीर खान, नफीश कश्मीरी, पंचम अमरोदे, रेशमा खान, शबाना यास्मीन खान, दीपक वाजपेयी, मनमोहन डेहरिया, सतीश डेहरिया, बलराम सिंह चौहान, विजेंद्र भार्गव, दीपक घोरसे, अजय नागपुरे, संजय साहू, सुरेंद्र सातनकर, ईमामुद्दीन, वेदप्रकाश शर्मा, राजू विश्वकर्मा आदि प्रमुख रूप से उपस्थित हुए।