तारकेश्वर शर्मा
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज बुधवार (05 जून) को दिल्ली रवाना होंगे दिल्ली में एनडीए की बैठक होनी है। वह इसमें हिस्सा लेंगे सीएम नीतीश कुमार जिस फ्लाइट से दिल्ली जाएंगे उसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी रहेंगे सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर फ्लाइट है।
नीतीश के साथ चिराग और मांझी को भी जाना है दिल्ली
दोनों नेताओं के एक फ्लाइट में जाने से सियासी हलचल तेज हो गई है। दरअसल लोकसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद सरकार बनाने से पहले आज दिल्ली में एनडीए की बैठक होनी है। नरेंद्री मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे इस बैठक में शामिल होने के लिए एनडीए से जुड़े तमाम दल के नेताओं को आज दिल्ली बुलाया गया है बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा चिराग पासवान, जीतन राम मांझी को भी दिल्ली बुलाया गया है। वह भी बैठक में शामिल होंगे चुनाव के नतीजों के बाद आज का दिन भी काफी अहम माना जा रहा है।
तेजस्वी के साथ जाने से क्यों बढ़ी हलचल?
बता दें कि 2024 के लोकसभा चुनाव का नतीजा जैसे ही बीते मंगलवार को सामने आया तो यह बात भी सामने आई कि कांग्रेस नेतृत्व सीएम नीतीश कुमार के संपर्क में हैं। एनडीए के घटक दलों से कांग्रेस ने संपर्क करना शुरू कर दिया है। इसके बाद आरजेडी के सांसद मनोज झा ने भी कह दिया था कि नीतीश कुमार ने ही इंडिया गठबंधन की नींव रखी थी ऐसे में तेजस्वी यादव और नीतीश कुमार के एक साथ एक ही फ्लाइट में जाने से सियासी गलियारों में हलचल बढ़ गई है।
बिहार में एनडीए ने 30 सीटों पर जीत दर्ज की है। वहीं बात की जाए इंडिया गठबंधन की तो नौ सीटों पर जीत हुई है। वहीं पूर्णिया से पप्पू यादव ने निर्दलीय जीत हासिल की है। दिल्ली में उधर इंडिया गठबंधन की भी बैठक होनी है। माना जा रहा है कि इसमें तेजस्वी यादव भी शामिल होंगे।