सी एल गौर रायसेन
सांची विधानसभा क्षेत्र के ग्राम नीमखेड़ा में पिछले दिनों जंगल में तेंदूपत्ता तोड़ने गए ग्राम के निवासी मनीराम जाटव के ऊपर बाघ ने हमला कर दिया था जिससे उनकी मौत हो गई थी। इसी को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को ग्राम नीमखेड़ा पहुंचे एवं शोकाकुल परिवार के लोगो से मिलकर धीरज बंधाया एवं हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया। इस मौके पर पूर्व सीएम श्री चौहान ने मृतक मनीराम जाटव के छायाचित्र के समक्ष पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर उनके साथ जिला भाजपा अध्यक्ष राकेश शर्मा, सांची विधायक डॉक्टर प्रभु राम चौधरी, जिला पंचायत अध्यक्ष यशवंत मीणा सहित भारतीय जनता पार्टी के कई वरिष्ठ नेता मोजूद रहे।