जबलपुर। एल्गिन हास्पिटल में आशा कार्यकर्ताओं के लिए विश्राम कक्ष तैयार किया गया है। इस कक्ष में पेयजल, प्रसाधन से लेकर बैठने की सुविधा है। यह कक्ष गर्भवती को लेकर आने वाली आशा कार्यकर्ताओं के लिए होगा। अपनी जिम्मेदारी के निर्वहन के साथ शेष समय पर आशा कार्यकर्ता इन विश्राम कक्ष का उपयोग कर सकेंगी।
क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक डा. संजय मिश्रा ने लोकार्पण किया
इस विश्राम कक्ष का क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक डा. संजय मिश्रा ने लोकार्पण किया। इसके साथ ही आशा कार्यकर्ताओं के लिए यह विशेष सुविधा उपलब्ध कराने वाला एल्गिन, संभाग का पहला अस्पताल बन गया है। अभी पृथक कक्ष नहीं होने से आसपास के जिले और ग्रामीण क्षेत्रों से आने वाली आशा को अस्पताल आने के बाद परेशान होना पड़ता है।
आशा कार्यकर्ताओं पर कार्य का बोझ अधिक होता है
क्षेत्रीय अतिरिक्त संचालक डा. मिश्रा के अनुसार जिन सरकारी अस्पताल में प्रसूति सुविधा उपलब्ध है, वहां पर आशा कार्यकर्ता के लिए विश्राम कक्ष बनाने के लिए शासन ने निर्देश दिए गए हैं। इन अस्पताल में गर्भवती महिलाओं के साथ आशा कार्यकर्ता आती हैं। आशा कार्यकर्ताओं पर कार्य का बोझ अधिक होता है अतः अस्पताल में उनके बैठने एवं प्रसाधन की सुविधा उपलब्ध होना आवश्यक है। इसी उद्देश्य से एल्गिन अस्पताल में आशा कक्ष निर्धारित किया गया है।
लोकार्पण के दौरान उपस्थिति रहे
लोकार्पण के दौरान अस्पताल अधीक्षक डा. नीता पाराशर, स्त्री रोग विशेषज्ञ डा. भावना मिश्रा, डा. ममता गुप्ता, डा. वीणा जैन, शिशु रोग विशेषज्ञ डा. रजनी सुहाने, आशा कार्यकर्ता पूजा कनौजिया, प्रीति विश्वकर्मा, कमलेश प्रधान, पूनम राजपूत, राखी मिथिला पटेल, राधा गोटियां, आशा सेन, सुरेखा कुशवाहा उपस्थिति रहे।