Let’s travel together.

‘अंजाम बुरा होगा..’, कैंपों पर इजराइल के हमले से इस्लामिक मुल्क आगबबूला, OIC ने भी दी सख्त वॉर्निंग

0 31

गाजा पट्टी के दक्षिण शहर राफा में फिलिस्तीनी शरणार्थी कैंप पर इजराइल की बमबारी के बाद कई देशों और ऑर्गेनाइजेशन ने इस हमले की निंदा की है. गाजा में राहत का काम करने वाली UN की एजेंसी UNRWA ने एक्स पर लिखा, राफा से आने वाली तस्वीरें बता रही हैं कि गाजा दुनिया का नर्क बन चुका है. इजराइल की बमबारी के बाद शरणार्थी कैंप में आग लगने से कई लोगों के जिंदा जलने की खबरे हैं. इस हमले में करीब 45 लोगों के मारे गए हैं.

फिलिस्तीनी राष्ट्रपति ने अपने बयान में कहा, इजराइली बलों द्वारा इस जघन्य नरसंहार को अंजाम देना सभी अंतरराष्ट्रीय वैधता प्रस्तावों के लिए एक चुनौती है. राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने आरोप लगाया है कि इजराइली सेना जानबूझकर फिलिस्तीन के आम नागरिकों को निशाना बना रही है.

मुस्लिम देशों के सबसे बड़े संगठन ने दी धमकी

OIC (Organization of Islamic Cooperation) ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा है कि इन हमलो की प्रतिक्रिया का इजराइल खुद जिम्मेदार होगा. OIC ने इस हमले को मानवता के खिलाफ एक अपराध और सिस्टामेटिक स्टेट आतंकवाद बताया है. साथ ही OIC अंतरराष्ट्रीय समुदाय से कानूनों के उल्लंघन के लिए इजराइल को जवाबदेह ठहराने की मांग की है.

शांति वार्ता रुकी

कतर ने अपने आधिकारिक बयान में इस हमले को अंतरराष्ट्रीय कानूनों का बड़ा उल्लंघन बताया है. कतर विदेश मंत्रालय ने कहा है कि इजराइल का ये हमला शांति वार्ता के लिए चल रही कोशिश को नुकसान पहुंचाएगा. अमेरिका, मिस्र के कतर भी महीनों से हो रही शांति वार्ता में अहम मध्यस्त की भूमिका निभा रहा है. खबरों के मुताबिक, इस हमले के बाद हमास ने नए सिरे से शुरू होने वाली शांति वार्ता में शामिल होने और बंधकों को लेकर कोई भी डील करने से इंकार कर दिया है.

वहीं तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन ने कहा कि उनका देश ‘बर्बर’ इजराइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को घातक हमलों के लिए जिम्मेदार ठहराने के लिए हर संभव कोशिश करेगा. एर्दोगन कहा, हम इन बर्बर लोगों और हत्यारों को जवाबदेह ठहराने के लिए हर संभव कोशिश करेंगे जिनका मानवता से कोई लेना-देना नहीं है.

पश्चिमी देशों ने भी किया विरोध

राफा में नागरिकों पर बमबारी की यूरोपियन यूनियन समेत स्पेन, नॉर्वे, आयरलैंड, जर्मन सभी देशों ने निंदा की है. यूरोपीय संघ के विदेश मंत्रियों ने हमले के कुछ घंटों बाद ही ब्रुसेल्स में अपने अरब काउंटरपार्ट से मुलाकात की, जिसमे गाजा के ताजा हालातों पर चर्चा हुई. यूरोपीय संघ के फॉरेन पॉलिसी चीफ जोसेप बोरेल ने कहा कि इजराइल को राफा में अपने हमले को रोकने के लिए ICJ के फैसले का पालन करना चाहिए.

सोमवार को यूरोपीय संघ के मंत्रियों की बैठक से पहले जर्मन विदेश मंत्री एनालेना बेयरबॉक ने कहा था, अंतरराष्ट्रीय मानवीय कानून सभी के लिए लागू होते हैं और वे इजराइल के लिए भी लागू होंगे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

एसपी के निर्देश पर ट्राफिक पुलिस ने लापरवाह वाहन चालकों को दी समझाइश     |     रामलीला गेट के टाइल्स गिरे,बड़ा हादसा टला,राहगीर बाल बाल बचे     |     सड़क के घटिया निर्माण पर नागरिकों ने जताई नाराजगी ठेकेदार पर कार्रवाई न होने से आक्रोश     |     श्रम निष्ठा कल्याणी का भाव से अपने जीवन में परिवर्तन लाए- उत्तम सिंह कुशवाह     |     सर्व स्वर्णकार सोनी समाज रायसेन की 140 सदस्यो बाली कार्यकारिणी घोषित, परिवार परामर्श मंडल का भी गठन     |     मुस्लिम त्यौहार कमेटी ने किया रायसेन एस पी का आभार व्यक्त     |     त्योहारों के मद्देनजर रायसेन आबकारी की अवैध शराब के विरुद्ध विशेष अभियान के तहत कार्यवाही     |     बुदनी उपचुनाव में आज से शुरू होगा घमासान, भरे जाएंगे नामांकन     |     शरद पूर्णिमा पर मंदिर में ठाकुर जी को भोग लगाकर बांटी गई खीर     |     दीवानगंज तालाब सहित आसपास के तालाबो में लगा गंदगी का अंबार     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811