-पत्रकार जगत के लिए आदर्श है
रायसेन।देवर्षि नारद की जन्म जयंती उपलक्षय में आज रविवार को नारद जयंती उत्सव कार्यक्रम राम- अयोध्या गार्डन में संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता द्वारा सर्वप्रथम देवर्षि नारद की पूजा अर्चना कर दीप प्रज्वलित किया।
कार्यक्रम में वरिष्ठ लेखक, शिक्षाविद एवं समाजशास्त्री ,प्रोफेसर , अर्चना प्रकाशन भोपाल की महिला संयोजक ,मुख्य वक्ता के रूप में श्रीमती वंदना गांधी ने पत्रकारों को संबोधित किया।

उन्होंने कहा पत्रकार समाज में जैसा चाहे वैसा परिवर्तन कर सकते हैं, क्योंकि वह समाज के बीच संवाद करते हैं और एक विचार का निर्माण करते हैं उनकी संवाद कौशलता के कारण ही समाचार अपनी पूर्णता रखता है और लोग उनकी बात पर विश्वास करते हैं।
पत्रकार बड़े अधिकारियों से लेकर निचले स्तर के छोटे से व्यक्ति से सीधा संपर्क रखते हैं और संवाद करते हैं।
देश के लिए पत्रकारों का एक विशिष्ट स्थान है और संविधान में भी पत्रकारिता का चौथा स्तंभ माना गया है।
यही कार्य देवर्षि नारद करते आए स्वर्ग से लेकर पृथ्वी लोक के बीच नारद जी द्वारा सीधा संवाद कर जानकारीयो का आदान-प्रदान करते थे, जिससे पृथ्वी पर अथवा स्वर्ग में भी अनेक बड़े परिवर्तन समाज हित में हो सके हमें नारद जी से प्रेरणा लेकर राष्ट्र और धर्म के लिए समाज के लिए उचित तथ्यों को समाज के समक्ष प्रस्तुत करना, चाहिए यही हमारा कर्तव्य है और यही राष्ट्र धर्म है। आज देश और समाज को क्षति पहुंचाने वाले
बिधर्मी लोग अनेक तरह के भ्रामक, समाचारों का छल एवं प्रपंच करते हैं और एक अलग तरह का नॉरेटिव सेट करने का प्रयास करते हैं यह राष्ट्र हित में नहीं है। समाज और राष्ट्र के लिए सही और तथ्यात्मक समाचारों को प्रकाश में लाना यही राष्ट्र धर्म है।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि केशव सेवा न्याश (ट्रस्ट) के अध्यक्ष दीवान सिंह गौर कार्यक्रम आयोजन समिति के प्रचार विभाग के अतुल कृष्ण दुबे, अमोल सिंह बघेल, जितेंद्र शर्मा, मनीष वब़ेले गणेश कुशवाह, सहित वरिष्ठ पत्रकार श्री अनिल सक्सेना, राज किशोर सोनी, विजय सिंह राठौड़, अमित दुबे, संजय जैन, तिलक शाक्य, हरीश मिश्रा, अमित श्रीवास्तव, राहुल राठौड़ ,सहित अनेक मीडिया चैनलों के वरिष्ठ पत्रकार उपस्थित रहे।