Let’s travel together.

सलमान खान की ‘मैंने प्यार किया’ पर फिर बोले पीयूष मिश्रा, कहा- ये कोई बड़ी बात नहीं थी

0 34

सुपरस्टार सलमान खान और उनकी फिल्मों को दर्शक खूब पसंद करते हैं. हर साल ईद के मौके पर भाईजान की फिल्मों का फैन्स को इंतजार रहता है. लेकिन उनकी फिल्म मैंने प्यार किया को लोग आज भी देखना काफी पसंद करते हैं. इस पिक्चर की दर्शकों के दिल में एक खास जगह है, जिसे सूरज बड़जात्या ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म की रिलीज के बाद सलमान खान रातोंरात सुपरस्टार बन गए थे.

लेकिन मैंने प्यार किया को लेकर मशहूर एक्टर-डायरेक्टर और राइटर पीयूष मिश्रा ने खुलासा किया था कि उन्हें इस फिल्म में लीड रोल ऑफर किया गया था. लेकिन ऐसा हो नहीं पाया था. हाल ही में इस मामले पर एक बार फिर से पीयूष मिश्रा ने अपनी बात रखी और कहा कि उनका फिल्म में कास्ट होना पक्का नहीं था. कास्टिंग को लेकर एक्टर ने कहा कि ये कोई इतनी बड़ी बात नहीं थी. उन्होंने ये रोल न मिलने पर खुशी भी जाहिर की

जूम को हाल ही में दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान पीयूष मिश्रा ने शेयर किया कि जब वो नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में स्टूडेंट थे, तब उन्हें इस फिल्म के लिए कंसीडर किया गया था. एक्टर ने आगे कहा कि, लेकिन ऐसा नहीं था कि मैं स्टार बन गया था, या मुझे वो रोल मिल गया था. ये एक शुरुआती प्रोसेस था और सूरज बड़जात्या के पिता राजकुमार जी ने मुझे इस फिल्म के लिए कंसीडर किया था. वह मुझसे मिलने आए थे. लेकिन उन्होंने मुझे कास्ट नहीं किया. ये मामला तब का है जब मैं अपने थर्ड ईयर में था.

पीयूष मिश्रा ने आगे कहा – ये कोई बड़ी बात बिल्कुल भी नहीं थी. मुझे नहीं पता कि इसे इतना बढ़ा-चढ़ाकर क्यों पेश किया गया कि मैं स्टार बनने की कगार पर था लेकिन फिर नहीं बन सका. कई सारी चीज़ें हुईं होंगी. ऑडिशन के लिए मुंबई आना होगा और रोल ऑफर किया जाएगा. इस रोल के लिए कई दावेदार भी थे.”

Leave A Reply

Your email address will not be published.

दीवानगंज पुलिस और ग्रामीणों द्वारा रेडियम पट्टी ट्रालियों पर लगाई गई     |     जान जोखिम में डाल रेल की पटरिया पार कर लाते हे पीने के लिए पानी     |     डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने पेश की मानवता की मिशाल     |     नहीं थम रहा सडको पर वाटर प्लांट कंपनी का गढ्ढे खोदने का कार्य,हो सकती बडी दुर्घटना     |     खबर का असर::नगर परिषद अध्यक्ष ने जलवाये नगर में अलाव     |     सहारा के रसूख के आगे भारत सरकार व उसकी सरकारी जांच एजेंसी फैल     |     अतिथि विद्वान महासंघ की अपील,विधानसभा में विद्वानों के स्थाईत्व पर हो निर्णय     |     प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत मलैया ने पत्रकार वार्ता में बताए असरदार फैसले     |     नगर एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न     |     3: 50 किलोमीटर दीवानगंज की सड़क पर ठेकेदार ने डामरीकरण का कार्य किया चालू     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811