देवेन्द्र तिवारी सांची रायसेन
इन दिनों गर्मी ने अपना विकराल रूप धारण कर लिया है तथा गर्मी का तापमान भी 45 डिग्री के ऊपर पहुंच गया लोगोंको ठंडे पानी की जगह नगर मे बनी प्याऊ भी गरम पानी उगल रही हैं इससे लोगोंको पानी के लिये भी इधरउधर भटकते देखा जा रहा है सम्बन्धित बेखबर बने हुए हैं।
जानकारीके अनुसार इस विख्यात स्थल पर गर्मी ने अपना रौद्र रूप धारण कर लिया है तथा लोगोंमे बैचेनी बढ गई है कुछ लोग तो घरों मे दुबक कर बैठ गए हैं तो घरों मे भी पंखे कूलरो ने साथ छोड़ दिया तथा गर्म हवा फेंक रहे हैं नगरके बाजार भी सूने दिखाई देने लगे हैं दुकानों पर तो गर्म पानी मिल ही रहा है साथ ही नगर भर मे ठंडा पानी देने जगहजगह लाखों रुपये खर्च कर प्याऊ निर्माण कराये गए थे जिससे नगर वासियों सहित बाहर से आने वाले पर्यटकों को ठंडा पेयजल उपलब्ध हो सके ।परन्तु इन प्याऊके ढांचे खडे कर संबंधित इसे भूल चुके है किसी को सुध लेने की फुर्सत नहीं मिल पा रही हैं इन प्याऊ पर इस भीषण गर्मी मैं ठंडा पानी तलाशते लोग प्याऊपर पहुंच रहे हैं परंतु यह प्याऊ भी गर्म पानी उगल रही हैं तब लोगोंको ठंडे पानी मिलने के अरमानोंपर ही पानी फिर रहा है दूसरी तरफ लू के लथेडे भी लोगों को परेशान किये हुए हैं जिससे लोगोंको लू लपट लगने की संभावना बढ गई हैं परंतु नगर भर मे इन व्यवस्था को देखने वाला कोई दिखाई नहीं दे रहा है न ही किसी को सुध ही मिल पा रही है वैसेभी नगर मे इन दिनों गर्मी का तापमान 45 डिग्री पार कर गया हैं इस स्थल पर पहले जगहजगह हरे भरे पेड दिखाई दे जाते थे जिससे लोग इन हरे भरे पेडों की छांव मे बैठकर गर्मी से निजात पा लेते थे परंतु अब इस नगरसे हरेभरे पेडों का भी सफाया हो चुका है अब लोगोंको इस विश्व ऐतिहासिक स्थल पर हरेभरे पेड भी दिखाई देना मुश्किल हो गया है अधिकांश लोगोंको गर्मीसे बचाव के लिये भी मुंह पर कपडा बांध कर निकलने पर मजबूर होना पड रहा हैं इतनाहीनहीं इस नगर के सरकारी दफ्तरों मे भी गर्मी के चलते सन्नाटा दिखाई दे रहा है गर्मी मे लोगों ने अपने सरकारीकामकाज निपटाने के लिये भी आनाजाना बंदकर दिया है हालांकिपूर्व मे नगरपरिषद तथा कुछ संगठन मुख्य चौराहे एवं सडकों किनारे गर्मी मे लोगों को राहत देने ठंडेपानी की प्याऊ लगवा देते थे जिससे लोगों को ठंडा पानी उपलब्ध हो जाता था परंतु इस वर्ष नगर भर मे प्याऊ निर्माण तो करा दियागया परन्तु इन प्याऊ मे ठंडा पानी लोगों को मुहैया हो रहा है अथवा नहीं इससे किसी को सरोवरनही दिखाई देता है गर्मी से परेशान लोगों सरकारों तथा प्रशासन को कोसते दिखाई दे रहे हैं इस बेतहाशा बढी गर्मी मे स्थानीय प्रशासन को सुध लेनेकी फुरसत दिखाई नही दे पा रही है तब आसानी से नगरमे लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित होकर रह गए हैं ।नगर मे चलने वाले निर्माण पर इस भीषण गर्मी का असर भी दिखाई नहीं दे रहा है जब लोगों को पेयजल के गंभीर संकट से होकर गुजरना पड रहा है तब निर्माण लगातार जारी दिखाई दे रहे हैं प्रशासन बेखबर दिखाई दे रहा है ।