स्कूल में छात्रों और शिक्षकों ने पक्षियों के लिए टाँगे जलपात्र, भीषण गर्मी में पक्षियो को मिल सके पानी
मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
भोपाल विदिशा हाईवे 18 पर स्थित ज्ञानोदय तीर्थ धाम मंदिर में अध्ययन करने वाले छात्रों और शिक्षक द्वारा स्कूल के प्रांगण व बाहर में लगे पेड़-पौधों पर पक्षियों के लिए स्वच्छ जल की व्यवस्था 24 घंटे बनाए रखने के लिए प्लास्टिक का पात्र स्थापित किया। ताकि पक्षियों को गर्मी में पानी उपलब्ध हो सके।
शिक्षक और छात्रों ने जीव दया और सेवा कार्यों में जुगाड़ कर बढ़ती गर्मी में पक्षियों के लिए पानी भरा डिब्बा पेड़ों पर बांधा जा रहा है। शिक्षक ने बताया कि एक नन्ही चिड़िया उड़ते हुए ज्ञानोदय तीर्थ धाम परिसर में आई, शायद उसे पानी की तलब थी, नल की टोटी के पास नीचे गड्ढे में पानी दिखाई दिया और उसे पीकर उड़ गई। इस घटना के बाद विद्यालय बंद होने पर भी इन पक्षियों को हर हाल में पानी पीने मिले, इसकी व्यवस्था की जाती है। इसके लिए बहुत सारे डिब्बे जुगाड़ कर उसमें दोनों ओर छेद कर रस्सी के माध्यम से पेड़ की डाल पर बांध दिया है, ताकि पक्षियों के आसानी से पानी मिल सके। इसी तरह किसी पात्र में चावल तो किसी सकोरा में अनाज व धान भी रखा गया है।
उन्होंने बताया कि इन सभी पात्रों में छोटे- छोटे दर्पण भी चिपकाए गए हैं, ताकि पंछियों को यहां काफी देर रुकने पर विवश होना पड़े और अपने बिरादरी को भी आवाज देकर बुला सके। बच्चों ने भी इस नेक कार्य में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया तथा आने वाले दिनों में पेड़ लगाने व प्रकृति की रक्षा करने सबने कसमें खाई।