Let’s travel together.
Ad

आंध्र प्रदेश में YSRCP के तमतमाए विधायक ने उठाकर पटकी EVM, वीडियो में रिकॉर्ड हुई करतूत

0 24

आंध्र प्रदेश में सत्तारूढ़ वाईएसआरसीपी के विधायक पी रामकृष्ण रेड्डी की एक ऐसी करतूत कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसका उन्हें बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है. चुनाव आयोग ने विधायक रेड्डी के खिलाफ सख्त आपराधिक कार्रवाई करने के निर्देश दिए है. दरअसल, वाईएसआरसीपी के विधायक ने 13 मई को वोटिंग के दौरान माचेरला विधानसभा क्षेत्र में एक ईवीएम को तोड़ दिया. इस पूरा घटना का वीडियो अब सामने आया है, जिस पर चुनाव आयोग ने सख्ती दिखाई है.

समाचार एजेंसी पीटीआई की रिपोर्ट के मुताबिक, 13 मई को माचेरला विधानसभा क्षेत्र में सात पोलिंग बूथ पर इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनें (ईवीएम) को तोड़ा गया था. इसी में से पोलिंग बूथ संख्या 202 पर YSRCP विधायक गुस्से में तमतमाते हुए पहुंचे थे और देखते ही देखते ईवीएम को उठाकर जमीन पर पटक दिया था. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विधायक ने किस तरह से ईवीएम को तोड़ा.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) मुकेश कुमार मीना ने कहा, ‘माचेरला विधानसभा क्षेत्र में पोलिंग बूथ संख्या 202 सहित सात मतदान केंद्रों पर ईवीएम को नुकसान पहुंचाया गया, जहां मौजूदा विधायक पी रामकृष्ण रेड्डी की ओर से ईवीएम को नुकसान पहुंचाने की यह घटना वेब कैमरे में रिकॉर्ड की गई थी.’ मामले को गंभीरता से लेते हुए चुनाव आयोग ने सीईओ को इस घटना में शामिल सभी व्यक्तियों के खिलाफ सख्त आपराधिक कार्रवाई करने के लिए डीजीपी हरीश कुमार गुप्ता को सूचित करने का निर्देश दिया.

पलनाडु, तिरूपति और अनंतपुर जिलों में हुई थी हिंसा

वहीं, पलनाडु जिला चुनाव अधिकारियों ने पुलिस को जांच में सहयोग करने के लिए और भी वीडियो उपलब्ध करवाए हैं. बताया गया है कि जांच के दौरान विधायक पी रामकृष्ण रेड्डी का नाम आरोपी के रूप में दर्ज किया गया है. चुनाव आयोग ने पुलिस से कहा है कि आरोपियों पर कड़ी कार्रवाई करें ताकि भविष्य में कोई भी इस तरह का कदम उठाने की हिम्मत न कर सके. 13 मई को पलनाडु, तिरूपति और अनंतपुर जिलों में कई स्थानों पर चुनाव संबंधी हिंसा देखी गई. आंध्र प्रदेश में एक साथ लोकसभा और विधानसभा चुनाव करवाए गए थे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

बाल भवन स्कूल भोपाल में वार्षिक उत्सव का भव्य शुभारंभ: संस्कृति और कला का संगम     |     धोलाघाट पुलिया का निर्माण प्रारंभ,15 गांव के ग्रामीणों को मिलेगी हाईवे तक जाने की सुविधा     |     पुलिस ने टू व्हीलर ,फोर व्हीलर वाहन चालकों की चेकिंग की,बनाए चालान     |     भारत तिब्बत समन्वयक संघ के पदाधिकारीयों ने सांसद को सोपा संसद प्रतिज्ञा स्मरण ज्ञापन     |     द इंटरनेशनल लायंस क्लब की पीस पोस्टर प्रतियोगिता मे विश्व भर के बच्चे दिखाएंगे अपनी आर्ट कला की प्रतिभा “पीस विदाउट लिमिट”     |     कर्ज चुकाने गांव के ही तीन लोगों ने की थी वृद्धा की हत्या     |     नगर परिषद द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन      |     वाटर फिल्टर प्लांट के नजदीक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध में सौंपा ज्ञापन,किया विरोध     |     मैक्सिको, उरुग्वे, वेनेज़ुएला से बौद्ध विद्वान पहुंचे सांची विश्वविद्यालय     |     मध्यप्रदेश को हेल्थकेयर हब बनाने के प्रयास को मजबूती देगी मेडिसिटी: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811