Let’s travel together.
Ad

बालमपुर में भीषण पेयजल संकट,एक किमी दूर से ला रहे ग्रामीण पानी

0 140

एक साल पहले बनी थी गाँव मे नलजल योजना,अभी तक शुरु नही

नलजल योजना के लिए खोदी सडके भी जस की तस हालात काफी खराब

मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
दीवानगंज के पास भोपाल रायसेन जिला की सीमा पर स्थित बालमपुर में अप्रैल, मई और जून के महीने में पानी की समस्या से ग्रामीण परेशान हो रहे हैं। बालमपुर के रहवासी 1 किलोमीटर दूर जाकर पानी लाने को मजबूर हो रहे हैं। जबकि बालमपुर में नल जल नल जल योजना के तहत 1 साल पहले पाइप लाइन बिछा दी गई है। इसके बाद ठेकेदार ने इस इस तरफ मुड़ के नहीं देखा। शासन द्वारा चलाई जाने वाली जनहित योजनाओं में ठेकेदारों की कार्य में लापरवाही ग्रामीण जनों के लिए परेशानी का सबब बन जाती है। बालमपुर गांव में दो हैंडपंप है उनमें भी पानी बहुत काम आता है यहां पर सुबह से लेकर शाम तक भीड़ लगी रहती है। कई बार पानी भरने को लेकर हैंड पंप पर लड़ाई भी हो चुकी है। कई ग्रामीण पानी के लिए पूरे दिन इधर-उधर भटकते फिरते हैं। तब जाकर पानी की व्यवस्था हो पाती है।
ऐसा ही परेशानी का मामला ग्राम बालमपुर नल-जल योजना से जुड़ा हुआ प्रकाश में आ रहा है। गौरतलब है कि ग्रामीण क्षेत्रों के घरों तक पेयजल उपलब्ध कराने हेतु केन्द्र सरकार के जल जीवन अभियान के तहत गाँवों में पाईप लाइन बिछाने हेतु विभिन्न गांवों में सीमेंट कांक्रीट की सड़कें खोदी गई थी। इनको खोदने के बाद घरों में कनेक्शन के लिए नलिया लगाई गई है। अधिकांश नालियों को बाहर छोड़ दिया गया है।
उसके साथ ही खुदी हुई सड़क 1 साल से यथावत स्थिति में थी बारिश का पानी गिरने से इन गलियों में कीचड़ पसर जाता , खुदी हुई गलियाँ और उसमें पसरा कीचड़ से ग्रामीणजन आए दिन परेशान होते ग्रामीण जनों की इस समस्याओं पर ठेकेदार ध्यान नहीं दिया जा रहा था। इन परेशानियों से ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिल रहा था कई लोगों ने तो स्वयं के खर्च से अपने घर के सामने की गलियाँ सही करवाई थी। वहीं दूसरी ओर गलियों बाहर जो नली पड़ी थी। वह ग्रामीणों व वाहनों के निकलने से क्षतिग्रस्त भी हो रही थी। ग्राम वासियों ने नल जल योजना से जुड़े संबंधित अधिकारियों से इस ओर ध्यान देकर उक्त समस्या का निराकरण करने की मांग की थी।
जिसकी एमपी टुडे ने प्रमुखता से शुक्रवार को प्रकाशित की थी खबर प्रकाशित होने के बाद ही ठेकेदार द्वारा कार्य प्रारंभ कर दिया गया है। कार्य प्रारंभ होने से बालमपुर के ग्राम वासी काफी खुश नजर आ रहे हैं और वह एमपी टुडे को धन्यवाद दे रहे हैं

Leave A Reply

Your email address will not be published.

बाल भवन स्कूल भोपाल में वार्षिक उत्सव का भव्य शुभारंभ: संस्कृति और कला का संगम     |     धोलाघाट पुलिया का निर्माण प्रारंभ,15 गांव के ग्रामीणों को मिलेगी हाईवे तक जाने की सुविधा     |     पुलिस ने टू व्हीलर ,फोर व्हीलर वाहन चालकों की चेकिंग की,बनाए चालान     |     भारत तिब्बत समन्वयक संघ के पदाधिकारीयों ने सांसद को सोपा संसद प्रतिज्ञा स्मरण ज्ञापन     |     द इंटरनेशनल लायंस क्लब की पीस पोस्टर प्रतियोगिता मे विश्व भर के बच्चे दिखाएंगे अपनी आर्ट कला की प्रतिभा “पीस विदाउट लिमिट”     |     कर्ज चुकाने गांव के ही तीन लोगों ने की थी वृद्धा की हत्या     |     नगर परिषद द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन      |     वाटर फिल्टर प्लांट के नजदीक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध में सौंपा ज्ञापन,किया विरोध     |     मैक्सिको, उरुग्वे, वेनेज़ुएला से बौद्ध विद्वान पहुंचे सांची विश्वविद्यालय     |     मध्यप्रदेश को हेल्थकेयर हब बनाने के प्रयास को मजबूती देगी मेडिसिटी: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811