Let’s travel together.

तिल्दा व खरोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ऑक्सीजन संयंत्र तैयार

0 524

सुरेन्द्र जैन रायपुर

कोविड के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम के लिए जिला प्रशासन की सहायता में अदाणी पॉवर के रायपुर एनेर्जेन लिमिटेड (आरईएल) और अदाणी फाउंडेशन के माध्यम से पिछले दो वर्षों से हर मुमकिन कोशिश में जुटे हुए है। अदाणी पॉवर द्वारा संचालित रायपुर एनेर्जेन और अडाणी फाउंडेशन प्रबंधन ने ऑक्सीजन सिलिंडर की कमी को देखते हुए दो विकास खंडो तिल्दा एवं खरोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों में ऑक्सीजन उत्पादन सयंत्र लगाने का कार्य शुरू किया था जो अब साकार हो गया है।
लगभग 1.50 करोड़ की लागत से स्थापित इन दोनों प्लांट से ऑक्सीजन का उत्पादन अब शुरू हो गया है।
उल्लेखनीय है कि एक स्वास्थ्य केंद्र में स्थापित किये गए संयंत्र की ऑक्सीजन उत्पादन क्षमता 30 क्यूबिक मीटर प्रति घंटा अर्थात प्रतिदिन करीब 100 नग सिलिंडर के बराबर है। अतः दोनों केंद्रों से प्रतिदिन 200 नग ऑक्सीजन सिलिंडरों के बराबर का गैस का उत्पादन होगा जो की इस संयंत्र से ऑक्सीजन गैस पाइप लाइन के जरिए अस्पताल के वार्डों के मरीजों के बिस्तर तक सीधी ही पहुंचेगी |

 

रायपुर एनेर्जेन प्रबंधन द्वारा सामूदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तिल्दा तथा खरोरा के दोनों संयत्रों को ऑक्सीजन उत्पादन हेतु तैयार कर दिया गया है | साथ ही भविष्य में इसके संचालन तथा रखरखाव का उत्तरदायित्व विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. श्री ए.के.सिन्हा एवं डॉ. श्रीमती देवधर को गत दिवस हस्तांतरित किया गया | वहीं इसका औपचारिक पत्र रायपुर जिले की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीमती मीरा बघेल को रायपुर में सौपा गया । हस्तांतरण की प्रक्रिया के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय से श्री मनीष मेजरवार, श्री अभिषेक सिंह तथा श्री गजेंद्र डोंगरे माजूद थे। अदाणी पॉवर के रायपुर एनर्जन से स्टेशन प्रमुख श्री रामभव गट्टू, श्री पृथ्वीराज लाहिड़ी, श्री दीपक सिंह , श्री कनक अग्रवाल तथा अदाणी इंटरप्राइजेज से श्री अमित रॉय चौधरी उपस्थित थे।


जिले के कलेक्टर श्री सौरभ कुमार ने इन संयंत्रों को रायपुर जिले की एक बड़ी उपलब्धि बताते हुए खुशी जाहिर की साथ ही अदाणी पॉवर और रायपुर एनेर्जेन को धन्यवाद देते हुए आगे भी जिला प्रशासन को कोरोना महामारी से लड़ाई में साथ देने की बात कही। यह उल्लेखनीय है की पिछले दिनों अदाणी पॉवर व रायपुर एनर्जन लिमिटेड को कोरोना काल में जिला प्रशासन को विशेष सहयोग के लिए कलेक्टर महोदय ने आभार पत्र देकर सम्मानित भी किया है।
डॉ श्रीमती मीरा बघेल ने कहा कि अदाणी पॉवर के रायपुर एनर्जन द्वारा दान किये हुए ऑक्सीजन उत्पादन संयंत्रों से कोरोना महामारी की इस तीसरी लहर में निश्चित ही काफी राहत मिलेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

TODAY :: राशिफल शनिवार 27 जुलाई 2024     |     जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान में राष्ट्रीय उपलब्धि सर्वेक्षण की तैयारियों के लिए कार्यशाला आयोजि     |     सांची के शमशान को नही मिल सकी सडक,दलदल से होकर गुजरती हे शवयात्राएं     |     पूर्व प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रभात झा के निधन से भाजपा संगठन में शोक की लहर: अपूरणीय क्षति, अनमोल योगदान की सदैव रहेगी स्मृति     |     महामाया चौक सहित, कई कलोनियों में जलभराव, बीमाऱी हुई लाइलाज,विधायक जी के निवास के आसपास भी जलभराव     |     नाले में अधिक पानी आने से ऑटो बह गया चालक ने कूद कर बचाई जान,विद्यार्थियों को स्कूल छोड़कर वापस आ रहा था ऑटो     |     बाग प्रिंट कला: मध्य प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर,श्रीमती सिंधिया ने मध्यप्रदेश के हस्तशिल्पियों को सराहा     |     पौधे लगाने के बाद बची पॉलीथिन थेली को एकत्र कराकर बेचने से प्राप्त राशि से पौधों की रक्षा के लिए खरीदेंगे ट्री गार्ड     |     उप-मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल ने श्री प्रभात झा के निधन पर व्यक्त किया शोक, कहा राजनैतिक जगत और समाज के लिए अपूरणीय क्षति     |     कांजी हाउस में 3 दिन भूख से तड़प करीब सौ गौवंश     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811