इंदौर में बेटियों के सामने पति ने पत्नी को उतार दिया मौत के घाट, 5 घंटे तड़पती रही, जानें पूरा मामला….
मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में हत्याओं का दौर लगातार जारी है। बीती रात चंदन नगर इलाके में पति ने अपनी पत्नी को दर्दनाक मौत दी है। नशे की हालत में उसने झगड़ा किया, उसके बाद पेंचकस से वार कर उसकी हत्या कर दी आरोपी पति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया गया है। चंदन नगर पुलिस के अनुसार घटना जवाहर टेकरी की है। मृतक महिला का नाम लक्ष्मी पटेल है।
लक्ष्मी के भाई अंकित ने जानकारी देते हुए बताया है कि उसकी बहन के पति का नाम भारत है और वो गैरेज चलाता है। लक्ष्मी और भारत की शादी को 20 साल से ज्यादा का समय हो गया है। पुलिस के अनुसार मृतिका कि तीन बेटियां भी हैं। भारत नशा करने का आदि है पहले भी उसने लक्ष्मी को मारने की कोशिश की थी। कल रात भी झगड़ा हुआ तो उसने अपने गैरेज के टामी और पेंचकस से ही लक्ष्मी पर हमला कर दिया। आरोपी भारत ने अपनी बच्चियों के सामने उनकी मां को मौत के घाट उतार दिया है।
बच्चियों ने मामा को दी सूचना…
रात ढाई बजे तक भारत ने अपनी बेटियों को किसी से बात नहीं करने दी मौका मिलते ही बच्चियों ने अपने मामा अंकित को सूचना दी जिसके बाद लक्ष्मी को अस्पताल ले जाया गया। जहां प्रारंभिक जांच में डॉक्टरों ने उसे मृत्य घोषित कर दिया