दोपहर लगी थी पेड़ से पेड़ में आग,शाम ट्रांसफ़ार्मर जला,विजली बिभाग ने शिकायत के बाद भी नही दिखाई रुचि
फायर बिग्रेड 2 घंटे बिलम्ब से पहुंची,तब तक पेड़ और ट्रांसफ़ार्मर जल गये
मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
सांची ब्लॉक के ग्राम पंचायत नरखेड़ा में ट्रांसफार्मर से निकली बिजली केबल पेड़ पर कई दिनों से टंगी हुई थी। गुरुवार दोपहर को बिजली केवल से पेड़ में आग लग गई। पूरे दिन से पेड़ के अंदर धीरे-धीरे आग जलती रही। मगर रात 7 बजे के लगभग पेड़ में से अंगारे दिखने लगे जिससे ग्रामीण दहशत में आ गए। कुछ देर बाद ही बिजली ट्रांसफार्मर में भी आग लग गई जिससे पूरे गांव की बिजली बंद हो गई। आग देखकर नरखेडा के सरपंच रामदयाल लोधी द्वारा फायर ब्रिगेड को सूचना दी गई। रामदयाल लोधी ने बताया की फायर ब्रिगेड 2 घंटे के बाद पहुंची। तब तक पेड़ और बिजली ट्रांसफार्मर में आग लगाती रही। ट्रांसफार्मर में दो दिन से आग लग रही थी मगर आज बिजली ट्रांसफार्मर में ज्यादा आग लगने के कारण जल गया। वहीं पेड़ भी नीचे से पुरी जल चुका है।
फायर ब्रिगेड और ग्रामीणों की मदद से पेड़ में लगी आग और बिजली ट्रांसफार्मर की आग र काबू कर लिया गया है मगर बिजली बंद होने के कारण ग्रामीण काफी परेशान दिख रहे हैं। क्योंकि आप पूरी रात बिजली बगैर ग्रामीणों रहना पड़ेगा। इस समय गर्मी भी ज्यादा पड़ रही है ज्यादा परेशानी छोटे-छोटे बच्चों की है वह रात कैसे गुजारेंगे।