यशवंत सराठे बरेली रायसेन
बरेली कालेज सबसे पुराना एवं प्रथम शासकीय महाविद्यालय है ।इस महाविद्यालय में बर्षो से नीरज दुबे प्राचार्य के पद पर कार्यरत हैं उनके नेतृत्व में ही महाविद्यालय कीके नवीन भवन का निर्माण कार्य किया जा रहा है।वर्तमान में जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष संदीप चौहान के द्वारा महाविद्यालय का विकास किया जा रहा हे ।
संदीप चौहान ने वताया कि महाविद्यालय में नवीन बर्ष में छात्रों के प्रवेश प्रारम्भ हो चुके हैं।इस महाविद्यालय में सभी प्रकार की छात्र हित की उपयोगी सुविधाएं उपलब्ध हैं। पुस्तकालय केन्टीन, शारीरिक व्यायाम हेतु जिम, क्रीड़ा मैदान, नवीन भवन, आधुनिक फर्नीचर,एल ई, डी,टच स्क्रीन वोर्ड,नेट क्वालीफाई,पी एच डी,होल्डर फेकेल्टी,सरस्वती मंदिर, सुन्दर पार्क, प्राकृतिक वातावरण, सांस्कृतिक कार्यक्रम,एन एस एस,इसके साथ ही सुविधा जनक कम शुल्क।
संदीप चौहान ने सभी विद्यार्थियों एवं पालकों से आग्रह किया है कि एक वार शासकीय महाविद्यालय की सुविधाओं का अवलोकन करें ओर महाविद्यालय के विकास में भागीदार बनें।