आइआइएम इंदौर ने की अंतरराष्ट्रीय साझेदारी, जाइंट रिसर्च और स्टूडेंट एक्सचेंज प्रोग्राम को मिलेगा बढ़ावा
इंदौर। भारतीय प्रबंध संस्थान (आइआइएम) इंदौर ने जाइंट रिसर्च, सांस्कृतिक समझ को बढ़ावा देने और बेहतर शिक्षण अनुभव प्रदान करने के उद्देश्य से दो विदेशी संस्थानों के साथ समझौता किया है। पहला समझौता स्विट्जरलैंड स्थित व्यवसाय और कानून शिक्षा के संस्थान जेडएचएडब्ल्यू स्कूल आफ मैनेजमेंट एंड ला के साथ और दूसरा एमओयू ब्रसेल्स के यूबीआइ बिजनेस स्कूल के साथ।
इसके चलते आइआइएम इंदौर के निदेशक प्रो. हिमांशु राय ने जेडएचएडब्ल्यू एसएमएल के डीन और प्रबंध निदेशक प्रो. रेटो स्टीनर और यूबीआइ बिजनेस स्कूल के प्रबंध निदेशक जोशुआ लिम के साथ अलग-अलग एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं। समझौते के तहत संस्थानों के बीच स्टूडेंट एक्सचेंज और जाइंट प्रोग्राम के अवसर मिलेंगे।
निदेशक प्रो. राय ने कहा कि दोनों संस्थानों की विशेषता और संसाधनों का लाभ उठाकर, हमारा लक्ष्य अपने छात्रों के लिए प्रभावशाली शिक्षण अनुभव तैयार करना और भारत और स्विट्जरलैंड के बीच अंतर-सांस्कृतिक समझ को बढ़ावा देना है। साथ ही यूबीआई बिजनेस स्कूल के सहयोग के साथ हमारा लक्ष्य संस्थानों के बीच तालमेल बनाना है, जो शैक्षिक अनुभव को बेहतर बनाएगा और छात्रों को वैश्विक बाजार में सफल लीडर बनने के लिए तैयार करेगा।
प्रो. रेटो स्टीनर ने कहा कि आइआइएम इंदौर के साथ साझेदारी करने पर गर्व है। आइआइएम इंदौर ट्रिपल क्राउन मान्यता प्राप्त एक प्रसिद्ध संस्थान है। इस सहयोग के जरिए हमारा लक्ष्य विद्यार्थियों और शिक्षा संबंधों को मजबूत करना है।
साथ ही जोशुआ लिम ने कहा कि आइआइएम इंदौर के साथ यह साझेदारी छात्रों को क्रास कल्चरल लर्निंग के लिए अवसर प्रदान करेगी। इसके तहत हम स्टूडेंट और फैकल्टी एक्सचेंज और जाइंट रिसर्च करेंगे, जिससे उनके शैक्षिक अनुभव बेहतर हो सकेंगे और वे भविष्य में वैश्विक व्यापार क्षेत्र में सफलता के लिए तैयार होंगे।