जिला जेल में क्रिकेट ,बैडमेंटन, टेबल टेनिस, बालीवाल, शतरंज और कैरम प्रतियोगिता
जेल में पहली बार खेल प्रतियोगिताएँ
विधायक सुदेश राय ने किया शुभारंभ
सीहोर से अनुराग शर्मा
जिला जेल सीहोर में अब बंदी भी चौके और छक्के लगा रहे हैं, यहां क्रिकेट, बैडमेंटन, टेबल टेनिस, वॉलीवाल, शतरंज और कैरम प्रतियोिगता का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता का शुभारंभ सोमवार को विधायक सुदेश राय ने किया। इस मौके पर जेल अधीक्षक संजय सहलाम और जेल चिकित्सक तपस आर्य भी मौजूद रहे। इस मौके पर विधायक सुदेश राय ने फीता काट कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया और बंदी खिलाडि़यों का उत्साह वर्धन किया गया। उन्होंने कहा कि बंदियों का खेलों से जोड़ना बहुुत अच्छी पहल है। इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किये जाने चाहिए। इससे बंदियों में उत्साह और सकारात्मक सोच विकसित होती है।
उल्लेखनीय है कि जेल में कैदियों के मानसिक स्वास्थ्य की बेहतरी और तनाव को कम करने के लिए जेल अधीक्षक संजय सहलाम ने बंदियों को खेलों से जोड़ा बीते कुछ महीनों से यहां कि्रकेट सहित अन्य खेलों की शुरूआत की गई है। सोमवार से यहां विभिन्न खेलों की प्रतियोगिता की शुरूआत की गई है। जो 25 तारीख से 30 अप्रेल तक चलेंगी।
100 बंदी ले रहे खेलों में भाग
आयोजित प्रतियोगिताओ में जेल के करीब 100 बंदी भाग ले रहे हैं। जेल में शुरू हुई क्रिकेट प्रीमियर लीग में पांच टीमें हिस्सा ले रही है, चार टीम बंदियों की और एक टीम स्टाफ की इसमें बंदियों की टीम पाठशाला टीम, शिव क्लब, सुल्तान क्लब, पाकशाला टीम और जेल स्टाफ टीम शामिल हैं। इसी प्रकार वाॅलीवाल की चार टीमें, बैडमिंटन में 15 बंदी भाग ले रहे हैं, टेबल टेनिस 6 बंदी एवं शतरंज में 11 बंदी भाग ले रहे हैं, वहीं कैरम प्रतियोगिता में महिला बंदी भाग लेंगी। इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले बंदी खिलाडि़यों के लिए टीम के नाम से टीशर्ट दी गई हैं। समापन कार्यक्रम में विजेता टीमों को ट्राफी और प्रत्येक बंदी खिलाड़ी को प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।