जबलपुर। पाटन क्षेत्र के जबलपुर-तेंदुखेड़ा मार्ग पर ट्रक में एकाएक आग लग गई। ट्रक पर बिजली की तार लोड थी आग की वजह से लाखों रुपये का माल जल गया। ट्रक चालक वाहन से नीचे कूद गया जिस वजह से उसकी जान बच गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना तेंदुखेड़ा और पाटन पुलिस को दी। जिसके बाद दोनों ही थाना क्षेत्र से दमकल की गाडि़यां मौके पर पहुंची और ट्रक में लगी आग को बुझाया, इस दौरान जबलपुर-तेंदूखेड़ा मार्ग में करीब डेढ़ घंटे तक आवागमन प्रभावित रहा।
जब तक ड्राइवर संभल पाता तब तक आग केबिन के अंदर लग चुकी थी
जानकारी के मुताबिक दमोह की तरफ से ट्रक माल लेकर आ रहा था। ट्रक चला रहे चालक ने देखा कि बोनट से धुआं निकल रहा था, जब तक ड्राइवर संभल पाता तब तक आग केबिन के अंदर लग चुकी थी। चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ट्रक को सड़क किनारे खड़ा किया और कूदकर अपनी जान बचाई। ट्रक में आग लगने की सूचना स्थानीय लोगों ने पाटन और तेंदूखेड़ा थाना पुलिस को दी, जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की टीम ने कड़ी मशक्कत कर आग पर काबू पाया। ट्रक में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है।