Let’s travel together.
Ad

पोस्टमार्टम के लिए पन्ना से वापस लाए शव, 24 घंटे में साढ़े चार सौ किलोमीटर भटके स्वजन

0 19

जबलपुर। सड़क हादसे में घायल किशोर की मौत हो गई थी। अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया लेकिन अस्पताल की तरफ से पुलिस को कोई सूचना ही नहीं दी गई। उपचार के दौरान किशोर की मौत हुई तो स्वजन शव लेकर पन्ना रवाना हो गए। वहां पहुंचकर पता चला कि शव का पोस्टमार्टम जबलपुर में होगा, जिसके बाद वापस स्वजन शव लेकर जबलपुर आए। पहले पुलिस हीलाहवाली करती रही लेकिन पुलिस अधीक्षक तक मामला पहुंचने पर विजय नगर पुलिस ने पीएम की कार्रवाई की।

एंंबुलेंस चालक कमीशन के चक्कर में उन्हें मेडिजोन अस्पताल उपचार के लिए लेकर पहुंचा

 

बता दे कि पन्ना के पवई में रहने वाले निर्पत चौधरी ने बताया कि उनके बेटे करण अहिरवार (16) सड़क हादसे में घायल हो गया था। वे उसे लेकर शनिवार रात मेडिकल अस्पताल जा रहे थे, लेकिन एम्बुलेंस चालक कमीशन के चक्कर में उन्हें मेडिजोन अस्पताल उपचार के लिए लेकर पहुंच गया। जहां अस्पताल ने 60 हजार रुपये उपचार के वसूले। इसके बाद करण की मौत की बात कहकर शव उन्हें सौंप दिया।

 

मौत जबलपुर में अस्पताल में हुई है, इसलिए शव का पीएम वहीं होगा

स्वजन ने पीएम की बात कही, तो अस्पताल प्रबंधन ने कहा कि पीएम पन्ना के पवई थाने की पुलिस कराएगी। शव लेकर पन्ना के पवई थाने पहुंचे। जहां करण का पोस्टमार्टम कराने की बात कही। तो पुलिस ने कहा कि चूंकि मौत जबलपुर में अस्पताल में हुई है, इसलिए शव का पीएम वहीं होगा। जिसके बाद स्वजन करण के शव को लेकर दोबारा जबलपुर आए और विजय नगर थाने पहुंचकर इसकी जानकारी दी।

 

न एमएलसी भेजी, न मर्ग इंटीमेशन

 

नियमानुसार जैसे ही करण को अस्पताल में भर्ती कराया गया, तो मेडिजोन अस्पताल द्वारा विजय नगर थाने को एमएलसी (मेडिको लीगल रिपोर्ट) के लिए पत्र भेजना था, वहीं जब उसकी मौत हो गई, तो मर्ग इंटीमेशन भेजी जानी थी, जिसके आधार पर विजय नगर पुलिस द्वारा पीएम कराया जाता, लेकिन अस्पताल ने यह दोनों जानकारी पुलिस को नहीं दी। जिसके बाद अस्पताल प्रबंधन पर सवाल खड़ा हो रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

बाल भवन स्कूल भोपाल में वार्षिक उत्सव का भव्य शुभारंभ: संस्कृति और कला का संगम     |     धोलाघाट पुलिया का निर्माण प्रारंभ,15 गांव के ग्रामीणों को मिलेगी हाईवे तक जाने की सुविधा     |     पुलिस ने टू व्हीलर ,फोर व्हीलर वाहन चालकों की चेकिंग की,बनाए चालान     |     भारत तिब्बत समन्वयक संघ के पदाधिकारीयों ने सांसद को सोपा संसद प्रतिज्ञा स्मरण ज्ञापन     |     द इंटरनेशनल लायंस क्लब की पीस पोस्टर प्रतियोगिता मे विश्व भर के बच्चे दिखाएंगे अपनी आर्ट कला की प्रतिभा “पीस विदाउट लिमिट”     |     कर्ज चुकाने गांव के ही तीन लोगों ने की थी वृद्धा की हत्या     |     नगर परिषद द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन      |     वाटर फिल्टर प्लांट के नजदीक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध में सौंपा ज्ञापन,किया विरोध     |     मैक्सिको, उरुग्वे, वेनेज़ुएला से बौद्ध विद्वान पहुंचे सांची विश्वविद्यालय     |     मध्यप्रदेश को हेल्थकेयर हब बनाने के प्रयास को मजबूती देगी मेडिसिटी: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811