मध्य प्रदेश के पांढुर्णा जिले में सांप के काटने से इलाज के दौरान 12 साल के लड़के की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार को एक 12 वर्षीय बालक को सर्पदंश के चलते सिविल अस्पताल पांढुर्णा में परिजन इलाज के लिए लेकर पहुंचे थे। अस्पताल में मौजूद डॉक्टर ने बच्चे का तत्काल इलाज शुरू किया, लेकिन इलाज के दौरान बच्चे ने दम तोड़ दिया, वहीं परिजनों का आरोप है कि अस्पताल में ईलाज ठीक से नही हुआ जिसके चलते बालक की जान चली गई।
जैसे ही बच्चे की मौत की खबर परिजनों को पता चली, सैकड़ो की संख्या में बच्चे के परिजन अस्पताल पहुंच गए और हंगामा शुरू कर दिया। नौबत यहां तक आ गई की पुलिस बल को मौके पर बुलाना पड़ा तब जाकर मामला शांत हुआ, वहीं बच्चे के परिजनों द्वारा एसडीएम पांढुर्णा को ज्ञापन भी दिया गया। जिस में डॉक्टरों की लापरवाही से जान गई है ऐसा परिजनों का आरोप है , सभी ने एसडीएम नेहा सोनी से उचित जांच एवं कार्यवाही की मांग की गई है।
12 वर्षीय बालक महाराष्ट्र के टीनखेड़ा का रहने वाला है और वह अपने मामा के यहां पर आया था घटना के समय बालक घर के सामने खेल रहा था। यहां पर जहरीले सांप ने उसके पैर में काट लिया परिजन उसको तत्काल लेकर अस्पताल पहुंचे थे। जिस सांप ने बालक को काटा था उसे सर्प मित्र अस्पताल लेकर पहुंचे।