Let’s travel together.

स्विगी, जेप्टो, ब्लिंकिट सबने बेचा सोना, अक्षय तृतीया पर ऐसे बढ़ी कमाई

0 46

अक्षय तृतीया पर सोने की खरीदारी को शुभ माना जाता है. इस साल भी शुक्रवार को अक्षय तृतीया पर लोगों ने जमकर खरीदारी की. खासकर सोने के सिक्कों की खूब बिक्री हुई. खास बात यह रही कि लोगों ने ज्वैलर्स से खरीदारी तो की ही. साथ ही साथ जेप्टो, ब्लिंकिट और स्विगी इस्टामार्ट जैसे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म को भी खूब ऑर्डर मिले.

इन कंपनियों का दावा है कि बाकी सामान की तरह इन्होंने सोने की डिलिवरी केवल 10 मिनट में कर दी. सोने की ऊंची कीमतों के बाद भी अक्षय तृतीया पर सोने की खासकर सिक्कों और गहनो की डिमांड देखने को मिली. जेप्टो ने तो शुक्रवार शाम 5 बजे तक 20 किलों सोने और चांदी के सिक्के बेच डाले

ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर बढ़ी डिमांड

इस बार अक्षय तृतीया पर एक नया ट्रेंड देखने को मिला. हर साल लोग दुकानों जाकर खरीदारी करते थे. लेकिन इस बार दुकानों के साथ-साथ ई क़ॉमर्स प्लेटफॉर्म्स को भी सोने के सिक्कों और चांदी के सिक्कों के खूब ऑर्डर मिले. जेप्टो, ब्लिंकिट और स्विगी इस्टामार्ट जैसे प्लेटफॉर्म्स ने 10 मिनट में ग्राहको को उनका ऑर्डर पहुंचाने का दावा किया. इन कंपनियों के मुताबिक अक्षय तृतीया के दिन डिमांड में तेजी देखने को मिली.

रिटेल दुकानों पर भी भीड़

एक तरफ खुदरा दुकानों में जहां सुबह से ही भीड़ दिखाई दी. वही ऑनलाइन खरीदारी भी जमकर हुई. रिटेल दुकानदारों की बिक्री में तेजी देखने को मिली. अखिल भारतीय रत्न एवं आभूषण घरेलू परिषद के चेयरमैन संयम मेहरा के मुताबिक देश भर से अक्षय तृतीया के दिन अच्छी बिक्री दर्ज की गई है. सोने की कीमतों में गुरुवार को यानी अक्षय तृतीया से एक दिन पहले कीमतों में 800 रुपए की बढ़ोतरी देखी गई थी. बढ़ती कीमतों के बाद भी लोगों ने सोने के गहनों की जमकर खरीदारी की.

10 ग्राम चांदी के सिक्कों की रही डिमांड

ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स पर गहनों की डिमांड काफी अच्छी रही खासकर 10 ग्राम सिक्कों की डिमांड में तेज बढ़ोतरी देखने को मिली.स्विगी के कोफाउडंर की एक्स पर की गई पोस्ट के मुताबिक अक्षय तृतीया पर उनके प्लेटफॉर्म पर रात 12 बजे से ही ऑर्डर आने शुरु हो गए. स्विगी पर पहला ऑर्डर चंड़ीगढ़ से मिला. जेप्टो के कोफाउंडर और चीफ एक्जक्यूटिव ऑफिसर आदित पलिचा की लिंकडिन पोस्ट के मुताबिक जेप्टो ने शुक्रवार शाम 5 बजे तक ने 20 किलो सोने और चांदी के सिक्के बेच डाले थे.
Leave A Reply

Your email address will not be published.

सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक के 114वें स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक संध्या एवं स्टॉफ पारिवारिक उत्सव का किया आयोजन     |     मन लगाकर पढ़ाई करें, मानवता की सेवा में अग्रणी रहकर क्षेत्र का नाम करें रोशन- उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     विंध्य की उड़ान एवं विंध्य विस्तार सम्मान समारोह में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यक्तियों को किया सम्मानित     |     स्व. भैयालाल शुक्ल स्मृति क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ समापन     |     टेकारी के क्लासिक सिटी मे 17वाँ पुत्री परिणय संस्कारोत्सव संपन्न     |     लाभांडी दिगंबर जैन मंदिर में चोरी की घटना से समाज में आक्रोश     |     राजस्व महाअभियान 3.0,अधिकारियो ने लिया क्रियान्वयन का जायजा     |     शिवपुरी की दो छात्राएं राष्ट्रीय स्तरीय योग ओलंपियाड प्रतियोगिता के लिए चयनित     |     जैन साध्वियों के साथ अभद्रता, पुलिस जो 6 आरोपियों को किया गिरफ्तार     |     मुख्यमंत्री डॉ. यादव सागर में लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार कार्य का करेंगे लोकार्पण     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811