साँची रायसेन से देवेंद्र तिवारी
सांची नगर परिषद में विदिशा से पदोन्नत होकर पहुंचे हरीश सोनी ने नवागत सीएमओ का कार्यभार ग्रहण कर लिया । इसके पूर्व नवागत सीएमओ का नप अधिकारियों ने फूल मालाओं के साथ ही मिठाई खिलाकर स्वागत किया । कार्यभार सम्हालते ही उन्होंने सभी अधिकारियों कर्मचारियों का परिचय लिया तथा नगर में जनसमस्याओं के हल करने व नगर को स्वच्छ बनाए रखने दिये आवश्यक निर्देश उन्होंने कहा कोताही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी ।
जानकारी के अनुसार इस ऐतिहासिक स्थल की कमान लगभग पांच माह पूर्व रायसेन सीएमओ आरडी शर्मा ने सम्हाली थी । परन्तु अब नगरीय प्रशासन विकास विभाग द्वारा विदिशा नपा संपत्ति अधिकारी हरीश सोनी को पदोन्नति देते हुए सांची सीएमओ के पद पर पदस्थ किया गया है गुरुवार दोपहर श्री सोनी ने नगर परिषद कार्यालय पहुंचे जहां नप संपत्ति अधिकारी रघुनंदन प्रसाद शर्मा सहायक राजीव श्रीवास्तव एवं उपयंत्री अचल शिवहरे सहित अन्य कर्मचारियों ने उनका पुष्प मालाएं पहनाकर तथा मिठाई खिलाकर स्वागत किया । आरडी शर्मा ने उन्हें विधिवत रूप से नगर परिषद का कार्य भार सौंपा । कार्यभार ग्रहण करते ही उन्होंने नप अधिकारी कर्मचारियों का परिचय लिया तथा उन्होंने नगर की जनसमस्याओं को गंभीर होकर हल करने तथा नगर को स्वच्छ बनाए रखने निर्देश दिए उन्होंने कहा किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जायेगी यह नगर हमारा अपना है सभी अधिकारी कर्मचारी एक साथ नगर को स्वच्छ बनाए रखने तथा नगर में जोभी जनसमस्या है उन्हें तत्काल हल करने की हमारी जिम्मेदारी है हम अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी वह निष्ठा के साथ पूरी करें सभी नगर वासियों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएगी इसमें उन्होंने नगर वासियों से भी सहयोग की अपील की साथ ही शासन की योजनाएं घर घर पहुंचा कर योजनाओं का लाभ उपलब्ध कराया जाएगा नगर में पानी निकासी व्यवस्था की जायेगी । उन्होंने कहा कि नगर में कहीं भी कोई समस्या है तत्काल सूचित करें समाधान किया जायेगा । नगर को साफ सुथरा बनाए रखने में नगर वासी सहयोग करें । नगर में कहीं भी शासकीय भूमि पर अवैध अतिक्रमण नहीं करने दिया जाएगा अतिक्रमण करने पर कड़ी कार्रवाई होगी सड़कों गलियों नालियों को अतिक्रमण मुक्त किया जायेगा तथा नगर में पानी निकासी व्यवस्था जुटाई जाएगी यहां अपनी समस्या लेकर आने वाले हर व्यक्ति से सम्मान जनक व्यवहार होगा उन्होंने कर्मचारियों को स्पष्ट रूप से कहा लापरवाही किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जायेगी हमारी जिम्मेदारी है हम नगर वासियों का विश्वास प्राप्त कर उनकी समस्या का हल करें इस अवसर पर उन्होंने साफ साफ कहा भृष्टाचार कत ई बर्दाश्त नहीं होगा किसी भी प्रकार की शिकायत आने पर कार्रवाई की जायेगी ।