Let’s travel together.

उज्जैन: 3 बटुकों से दरिंदगी… SIT जांच में खुलासा; दंडी आश्रम के गुनहगारों का DNA खोलेगा हर राज

0 38

पिछले वर्ष सितंबर-2023 में कर्मकांड और पंडिताई की शिक्षा ग्रहण करने उज्जैन के दंडी आश्रम आए बटुकों (छात्रों) के साथ हुई अनैतिक कृत्य ने मध्य प्रदेश में बवाल मचा रखा था. शुरुआत में 19 बटुकों के साथ अनैतिक कृत्य की बात की जा रही थी, लेकिन एसआईटी की जांच में पीड़ितों की संख्या कुल 3 ही सामने आई है.

इस मामले में एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि आश्रम में तीन बच्चों के साथ अनैतिक कृत्य हुआ था. इसके बाद कुछ लोगों ने यह बताया था कि आश्रम मे पढ़ रहे अन्य बच्चो के साथ भी ऐसी घटना हुई है, लेकिन इस मामले में अब तक की गई जांच में कोई भी पीड़ित सामने नहीं आया है. हमने ही नहीं, बल्कि पूरे मामले की जांच कर रही एसआईटी टीम को भी अन्य कोई ऐसा पीड़ित नहीं मिला है, जिसके साथ आचार्य राहुल शर्मा और सेवादार अजय ठाकुर ने कोई गलत हरकत की हो.

एसपी प्रदीप शर्मा के मुताबिक, जांच में आगे जो कुछ भी सामने आए, लेकिन अभी तो आश्रम के तीन बच्चों के साथ ही और नैतिक कृत्य हुआ है 19 बटुकों के साथ और अनैतिक कृत्य किए जाने की बात झूठी है।

इन धाराओं मे हुआ केस दर्ज

बताया जाता है कि बड़नगर रोड स्थित दंडी आश्रम मे पंडिताई की शिक्षा ग्रहण करने वाले देवास, मंदसौर और राजगढ़ जिले के तीन बच्चों ने आश्रम के आचार्य राहुल शर्मा और सेवादार अजय ठाकुर के खिलाफ यौन शोषण और अनैतिक- कृत्य की शिकायत दर्ज कराई थी. जिस पर पुलिस ने आश्रम के सेवादार अजय ठाकुर के खिलाफ लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012 की धारा 7, 8, 9पी और 10 के तहत प्रकरण दर्ज किया.

वहीं देवास जिले के 12 वर्षीय नाबालिग किशोर की शिकायत पर सेवादार अजय ठाकुर के खिलाफ लैंगिक अधिनियम की धारा 11 एवं 12 के तहत प्रकरण दर्ज किया था. आचार्य राहुल शर्मा के खिलाफ धारा 377, 506 और लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम की धारा 3, 4(2), 58, 6 के तहत प्रकरण दर्ज किया था.

दोनों आरोपियों को पुलिस ने भेजा जेल

बड़नगर रोड स्थित गुरुकुल दंडी आश्रम में 3 नाबालिगों के साथ यौन शोषण के मामले मे आरोपी सेवादार अजय ठाकुर को पुलिस ने जेल भेज दिया है. बुधवार देर रात उसे पुलिस ने आष्टा से गिरफ्तार किया था. मामले में एक अन्य आरोपी आचार्य राहुल शर्मा को पुलिस पहले ही जेल भेज चुकी है.

आरोपियों के खून व डीएनए की जांच के लिए सैंपल लिए

आश्रम में बच्चों के साथ कुकर्म किए जाने का गंभीर मामला सामने आने के बाद एसआईटी के अधिकारियों ने आश्रम में पढ़ रहे सभी बटुकों के बयान दर्ज किए हैं. बताया जाता है कि पुलिस ने इस मामले मे आरोपियों के खून व डीएनए की जांच के लिए सैंपल लिए हैं, जिन्हें जांच के लिए भेजा गया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

साँची में आयोजित रामलीला में रामलीलाओ का चित्रण     |     ग्राम पंचायत गुलगांव मे आयोजित हुआ जनकल्याण शिविर     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 डोलाघाट पर दो कार आपस में भिड़ी     |     आज भक्तिभाव से मनेगी संत शिरोमणी गुरु घासीदाम बाबा की 268 वी जयंती     |     नशे में धुत महिला ने पुलिस थाना के सामने दूध मुही बच्ची के साथ लगाई खुद को आग     |     शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन     |     सिख प्रीमियर लीग 2024 का आज  समापन     |     नहर का ओवरफ्लो का पानी किसान के खेत में घुसा फसल हुई बर्बाद     |     ग्राम झिरी में बेतवा नदी के उद्गम स्थल पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री तथा  जनप्रतिनिधियों ने की पूजा-अर्चना     |     पतंजलि  के  ब्रांड “रुचि स्टार” के नाम और लोगो की कॉपी कर मिलते जुलते फर्जी नाम एसटीआर गोल्ड के नाम से तेल निर्माण करने वाली कंपनी का भांडा फोड़     |     पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का निधन     |     रायसेन जिले के भाजपा जिलाध्यक्ष के लिए  जिला भाजपा कार्यालय में हुई रायशुमारी     |     हृदय रोग विभाग के एचओडी डॉ. राजीव गुप्ता को ‘नेशनल वेटरन एकेडमिक एक्सीलेंस अवार्ड’ से सम्मानित     |     राज्यमंत्री नरेन्द्र शिवाजी पटेल के कार्यकाल का एक वर्ष पूर्ण, कार्यकर्ताओं ने छींद धाम में दी  शुभकामनाएँ     |     रायसेन की रामलीला :: सीता हरण प्रसंग की आकर्षक प्रस्तुति को देखकर मंत्र मुग्ध हुए दर्शक     |     पुलिस कस्टडी के दौरान मौत का मामला,महिला थाना प्रभारी सहित 4 आरक्षक निलंबित     |     वित्तीय संकट से जूझ रहे जिला सहकारी बैंक को बचाने के लिए आगे आए सिंधिया, सीएम को पत्र लिखकर की आर्थिक सहायता की मांग,बोले- गबन करने वालों पर हो सख्त कार्रवाई     |     शिवपुरी के बाल आश्रय गृह में मनाया गया बीर बाल दिवस     |     छत्तीसगढ़ के आठ बंधुआ मजदूरों को प्रशासन की टीम ने कराया मुक्त, मजदूरों को न वेतन दिया जा रहा था ना भोजन     |     कुल्हाड़ियां गांव में बिजली कर्मचारियों ने बिजली केवल की दुरुस्त     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811