Let’s travel together.

ग्राम मादा में दो साल पहले बनी जलनल योजना,दो साल में दो बार भी नही आया पानी

0 106

मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
सांची ब्लॉक की पंचायत शाहपुर के ग्राम मादा में दो वर्ष पहले नल जल योजना के तहत पाइपलाइन डाली गई थी। 2 साल में केवल दो दिन ही चली लाइन इसके बाद बंद हो गई। राज सरकार और केंद्र सरकार घर-घर टोटी से पानी पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है मगर ग्रामीणों को फिर भी पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। दीवानगंज क्षेत्र के गांव सत्ती, झुंड खोया मादा, आदि गांव में आज भी ग्रामीण पानी के लिए तरस रहे हैं। जबकि इन गांव में नल जल योजना के तहत पाइप लाइन 2 साल पहले बिछा दी गई है। मगर किसी गांव में मोटर जल गई तो किसी गांव बोर में पानी कम हो गया।


मादा गांव में रहने वाले तुलसीराम, दौलत राम, मंगल सिंह, आदि ग्रामीणों ने बताया कि नल जल योजना के तहत बिछाई गई पाइपलाइन केवल एक-दो दिन चली फिर बंद हो गई। हमने कई बार ठेकेदार को फोन लगाकर पाइपलाइन नहीं चलने की शिकायत की है ठेकेदार फोन पर कह देता है कि एक-दो दिन में चालू हो जाएगी मगर 2 महीने हो गए अभी तक लाइन चालू नहीं हुई। नल जल योजना के तहत मादा गांव में पाइपलाइन दो साल बिछाई गई थी। जमनाबाई , कलाबाई , कुंवर बाई, संगीता बाई आदि महिलाओं का कहना है कि पाइपलाइन से केवल आधे गांव को ही पानी पहुंच पा रहा है । जबकि आधे गांव में पाइप लाइन द्वारा पानी नहीं पहुंच पा रहा है जिससे हम घंटे नलों के पास बैठकर पानी आने का इंतजार करते हैं लेकिन तब तक पानी आता हैे तब तक लाइन बंद हो जाती है। जब से लाइन बिछाई गई है तबसे आज तक केवल दो दिन ही नलों में पानी आया है। हम ग्रामीणों ने कई बार आवेदन दिए हैं। मगर सुनवाई नहीं होती है। सौदान सिंह, विजय राम ने कहा है कि हम ठेकेदार को फोन लगाते हे तो ठेकेदार आज कल आज कल करते है लेकिन आता कोई नहीं है। ग्रामीणों ने सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज कराई। लेकिन उस शिकायत का भी कोई हल नहीं हुआ है। मादा गांव की महिलाओं को कहना है कि हैंड पंप लोगों को पानी के लिए लंबी लाइन में खड़े होकर पानी भरना पड़ता है। जिससे पूरा दिन खराब हो जाता है हम लोग पानी के चक्कर दूसरे काम नहीं कर पाते हैं। पूरा दिन पानी भरने मैं गुजर जाता है। गांव में दो हैंडपंप हे लेकिन दोनों में पीने लायक पानी नहीं आता। मगर मजबूरन में उसके लिए भी लंबी लाइन लगाकर पानी भरना पड़ता हैं। ग्राम वासी मजबूरन में पीने योग्य पानी नहीं होने के बावजूद भी पानी पीने को मजबूर हो रहे हैं।

इनका कहना हे-
आसपास के गांव में नल जल योजना के तहत बिछाई गई पाइप लाइन में भरपूर पानी आ रहा है मगर हमारे गांव मादा में आज तक पानी नहीं पहुंच पाया है।
ग्रामीण भौजी लाल

2 साल के अंदर दो बार मोटर डलवा चुके हैं लेकिन बिजली खराब होने के कारण हर बार मोटर जल जाती है हमने गांव के ही व्यक्ति विक्रमसिंह को वहां पर मोटर चलाने के लिए रखा है। उससे कहा है कि जली हुई मोटर को निकाल कर दूसरी नई मोटर डाल दे।
ठेकेदार पंकज चौधरी

Leave A Reply

Your email address will not be published.

साँची में आयोजित रामलीला में रामलीलाओ का चित्रण     |     ग्राम पंचायत गुलगांव मे आयोजित हुआ जनकल्याण शिविर     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 डोलाघाट पर दो कार आपस में भिड़ी     |     आज भक्तिभाव से मनेगी संत शिरोमणी गुरु घासीदाम बाबा की 268 वी जयंती     |     नशे में धुत महिला ने पुलिस थाना के सामने दूध मुही बच्ची के साथ लगाई खुद को आग     |     शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन     |     सिख प्रीमियर लीग 2024 का आज  समापन     |     नहर का ओवरफ्लो का पानी किसान के खेत में घुसा फसल हुई बर्बाद     |     ग्राम झिरी में बेतवा नदी के उद्गम स्थल पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री तथा  जनप्रतिनिधियों ने की पूजा-अर्चना     |     पतंजलि  के  ब्रांड “रुचि स्टार” के नाम और लोगो की कॉपी कर मिलते जुलते फर्जी नाम एसटीआर गोल्ड के नाम से तेल निर्माण करने वाली कंपनी का भांडा फोड़     |     बाबा साहब डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की जयंती के उपलक्ष्य में  संगोष्ठी आयोजित     |     पहलगाम नरसंहार के विरोध में पाकिस्तान मुर्दाबाद के लगाए गये नारे     |     पहलगाम में हुए आंतकवादी हमले के दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने मुस्लिम समाज ने सौंपा ज्ञापन     |     पहलगाम: गांव गांव उठ रही आक्रोश की आवाज     |     अंबाडी में पुराने ट्यूबवेल,और कुएं सूखे ,गांव में पानी जलसंकट गहराया     |     पीएमश्री शासकीय उच्चतर माध्यम विद्यालय दीवानगंज ने की निशुल्क जल सेवा की व्यवस्था     |     बंदरों की हुड़दंग से टीन सेट गिरा जमीन पर ,बड़ी अनहोनी टली     |     भाजपा प्रदेश प्रभारी महेंद्र सिंह का सांची में भव्य स्वागत     |     कृतिका के यूपीएससी चयन पर चौरासी क्षैत्र महिला सभा ने सम्मान पत्र भैट कर मनाई खुशियां     |     वन विभाग की बड़ी कार्यवाही भूसा बनाने वाली मशीन ट्रैक्टर ट्राली जप्त     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811