मुकेश साहू दीवानगंज रायसेन
सांची ब्लॉक की पंचायत शाहपुर के ग्राम मादा में दो वर्ष पहले नल जल योजना के तहत पाइपलाइन डाली गई थी। 2 साल में केवल दो दिन ही चली लाइन इसके बाद बंद हो गई। राज सरकार और केंद्र सरकार घर-घर टोटी से पानी पहुंचाने के लिए करोड़ों रुपए खर्च कर रही है मगर ग्रामीणों को फिर भी पानी उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। दीवानगंज क्षेत्र के गांव सत्ती, झुंड खोया मादा, आदि गांव में आज भी ग्रामीण पानी के लिए तरस रहे हैं। जबकि इन गांव में नल जल योजना के तहत पाइप लाइन 2 साल पहले बिछा दी गई है। मगर किसी गांव में मोटर जल गई तो किसी गांव बोर में पानी कम हो गया।
मादा गांव में रहने वाले तुलसीराम, दौलत राम, मंगल सिंह, आदि ग्रामीणों ने बताया कि नल जल योजना के तहत बिछाई गई पाइपलाइन केवल एक-दो दिन चली फिर बंद हो गई। हमने कई बार ठेकेदार को फोन लगाकर पाइपलाइन नहीं चलने की शिकायत की है ठेकेदार फोन पर कह देता है कि एक-दो दिन में चालू हो जाएगी मगर 2 महीने हो गए अभी तक लाइन चालू नहीं हुई। नल जल योजना के तहत मादा गांव में पाइपलाइन दो साल बिछाई गई थी। जमनाबाई , कलाबाई , कुंवर बाई, संगीता बाई आदि महिलाओं का कहना है कि पाइपलाइन से केवल आधे गांव को ही पानी पहुंच पा रहा है । जबकि आधे गांव में पाइप लाइन द्वारा पानी नहीं पहुंच पा रहा है जिससे हम घंटे नलों के पास बैठकर पानी आने का इंतजार करते हैं लेकिन तब तक पानी आता हैे तब तक लाइन बंद हो जाती है। जब से लाइन बिछाई गई है तबसे आज तक केवल दो दिन ही नलों में पानी आया है। हम ग्रामीणों ने कई बार आवेदन दिए हैं। मगर सुनवाई नहीं होती है। सौदान सिंह, विजय राम ने कहा है कि हम ठेकेदार को फोन लगाते हे तो ठेकेदार आज कल आज कल करते है लेकिन आता कोई नहीं है। ग्रामीणों ने सीएम हेल्पलाइन पर भी शिकायत दर्ज कराई। लेकिन उस शिकायत का भी कोई हल नहीं हुआ है। मादा गांव की महिलाओं को कहना है कि हैंड पंप लोगों को पानी के लिए लंबी लाइन में खड़े होकर पानी भरना पड़ता है। जिससे पूरा दिन खराब हो जाता है हम लोग पानी के चक्कर दूसरे काम नहीं कर पाते हैं। पूरा दिन पानी भरने मैं गुजर जाता है। गांव में दो हैंडपंप हे लेकिन दोनों में पीने लायक पानी नहीं आता। मगर मजबूरन में उसके लिए भी लंबी लाइन लगाकर पानी भरना पड़ता हैं। ग्राम वासी मजबूरन में पीने योग्य पानी नहीं होने के बावजूद भी पानी पीने को मजबूर हो रहे हैं।
इनका कहना हे-
आसपास के गांव में नल जल योजना के तहत बिछाई गई पाइप लाइन में भरपूर पानी आ रहा है मगर हमारे गांव मादा में आज तक पानी नहीं पहुंच पाया है।
ग्रामीण भौजी लाल
2 साल के अंदर दो बार मोटर डलवा चुके हैं लेकिन बिजली खराब होने के कारण हर बार मोटर जल जाती है हमने गांव के ही व्यक्ति विक्रमसिंह को वहां पर मोटर चलाने के लिए रखा है। उससे कहा है कि जली हुई मोटर को निकाल कर दूसरी नई मोटर डाल दे।
ठेकेदार पंकज चौधरी