Let’s travel together.

पानी पिलाने पर दारोगा को कहा ‘Thank You’, फिर भिखारी ने सुनाई दो साल पुरानी दर्द भरी कहानी

0 38

बढ़ी दाढ़ी, गंदे कपड़े और प्यास से सूखता गला… कानपुर सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर इस हाल में एक शख्स बैठा था. आरपीएफ के एक दारोगा जो कि स्टेशन पर गश्त कर रहे थे, उनकी नजर इस शख्स पर पड़ी. अफसर को दया आ गई. उन्होंने भिखारी को पानी पिलाया. पानी पीने के बाद जब भिखारी ने अंग्रेजी में Thank you बोला तो अधिकारी हैरान रह गए. फिर उन्होंने युवक से पूछताछ करनी शुरू कर दी, जो पता चला, उसमें एक चौंकाने वाली कहानी सामने आई.

कानपुर सेंट्रल स्टेशन पर आरपीएफ के दारोगा असलम खान, दारोगा आरती कुमारी तथा एएसआई हरिशंकर त्रिपाठी स्टेशन एरिया का गश्त कर रहे थे. गश्त के दौरान कैंट साइड सर्कुलेटिंग एरिया में अधिकारियों को गेट नंबर 02 के पास एक व्यक्ति दिखा, जिसकी दाढ़ी बढ़ी हुई थी और फटे-पुराने कपड़े पहने हुए था. वह युवक देखने में भिखारी जैसा प्रतीत हो रहा था. उसके पास अफसर गए तो उसने पीने के लिए पानी मांगा. उसे भीषण गर्मी में पानी मंगवाकर पिलवाया गया तो उस युवक की ओर से अंग्रेजी में Thank you बोला गया.

युवक ने बताई आपबीती

शक होने पर युवक से पूछताछ करने पर युवक ने बताया कि वह लगभग 02 साल पहले 26.06.2022 को रविवार के दिन अपने घर से एटीएम से पैसे निकालने के लिए निकला था और बिधूना गया था. वहां पर सभी एटीएम मशीन बंद होने के कारण उसने अपने मित्र महेंद्र की दुकान से अपने आधार से पैसे निकाले थे. वापस लौटते समय उसके घर से लगभग 8 किलोमीटर की दूरी पर वह जब हरिचंदापुर में था और घर जाने के लिए बस का इंतजार कर रहा था, उसी दौरान एक चार पहिया वाहन उसके सामने आकर खड़ा हुआ तथा एक व्यक्ति ने उसे पीछे से उसके गले से जकड़कर उसके मुंह पर रूमाल रख दिया था, जिससे वह बेहोश हो गया, उसके बाद जब उसे होश आया तो वह एक बाथरूम में था और वहां काफी अंधेरा था.

वहां पर दो व्यक्ति थे, जिन्होंने उससे उसका एटीएम कार्ड तथा मोबाइल फोन ले लिया. एटीएम का पिन पूछने पर उसने बता दिया. वे उसे काफी मारते-पीटते थे. कुछ दिनों बाद वे उसे गाड़ी से कंस्ट्रक्शन साइट पर अन्य व्यक्तियों के साथ ले जाते थे और सभी से लेबर का काम करवाते थे. शाम को वापस लाकर वहीं पर छोड़ देते थे. वहां की भाषा भी उसे समझ में नहीं आती थी, शायद वह साउथ इंडिया में किसी जगह पर था. किसी तरह वह कुछ दिन पहले वहां से छिप छिपा कर भाग निकला और कई दिनों तक पैदल चलने के बाद वह एक छोटे से स्टेशन पर पहुंचा था और वहां से कई गाड़िया बदल बदल कर दरभंगा पहुंचा और वहां से कानपुर आया.

उस युवक ने अपना नाम महावीर सिंह पुत्र स्व. राम अवतार सिंह उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम सामायन, थाना विधूना, जिला औरैया (उत्तर प्रदेश) बताया. उसकी ओर से बताए गए मोबाइल नंबर पर उसके चचेरे भाई रवीन्द्र सिंह से बात करवाई गई. उसके भाई ने आरपीएफ को काफी धन्यवाद दिया और बताया कि उसका भाई पिछले दो सालों से मिसिंग है. वह उसे हर जगह ढूंढ चुके है, परंतु वह नहीं मिला था. इसके बाद महावीर के परिजन कानपुर आए और उसको लेकर खुशी खुशी घर चले गए.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

साँची में आयोजित रामलीला में रामलीलाओ का चित्रण     |     ग्राम पंचायत गुलगांव मे आयोजित हुआ जनकल्याण शिविर     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 डोलाघाट पर दो कार आपस में भिड़ी     |     आज भक्तिभाव से मनेगी संत शिरोमणी गुरु घासीदाम बाबा की 268 वी जयंती     |     नशे में धुत महिला ने पुलिस थाना के सामने दूध मुही बच्ची के साथ लगाई खुद को आग     |     शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन     |     सिख प्रीमियर लीग 2024 का आज  समापन     |     नहर का ओवरफ्लो का पानी किसान के खेत में घुसा फसल हुई बर्बाद     |     ग्राम झिरी में बेतवा नदी के उद्गम स्थल पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री तथा  जनप्रतिनिधियों ने की पूजा-अर्चना     |     पतंजलि  के  ब्रांड “रुचि स्टार” के नाम और लोगो की कॉपी कर मिलते जुलते फर्जी नाम एसटीआर गोल्ड के नाम से तेल निर्माण करने वाली कंपनी का भांडा फोड़     |     खेतो में नरबाई जलाने को लेकर कलेक्टर अरुण विश्वकर्मा हुए सख्त, लापरवाह 26 किसानों पर एफआईआर दर्ज     |     नरवाई की आग ने मचाई तबाही, टपरे सहित दो मवेशी जलकर राख     |     पहलवामा हमले ने झकझोरा देश को: हर ओर शोक, निंदा और आक्रोश     |     बेगमगंज में  भूसा खरीदी केंद्र में लगी आग, करीब 5 लाख का भूसा जलकर हुआ खाक      |     जान जोखिम मे डाल रेलवे लाइन पार कर स्कूल के हेडपंप कई लाते हे ग्रामीण पानी     |     नरबाई की आग से मचा हाहाकार,गांव तक पहुंची आग तो ग्रामीणों ने बड़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू     |     मध्य प्रदेश में 14 आईएफएस ऑफीसर हुए इधर से उधर, प्रतिभा शुक्ला संभालेंगी रायसेन सामान्य वन मंडल की कमान     |     बकस्वाहा में भाजपा नेता पर जानलेवा हमला: नगर बंद, हाईवे जाम, पुलिस पर उठे सवाल     |     शिवपुरी में लगा रोजगार मेला, 238 अभ्यर्थियों का हुआ प्राथमिक चयन     |     कांग्रेस ने आतंकवाद का पुतला जलाया, पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811