सिलवानी रायसेन से देवेश पाण्डेय
सिलवानी। कोरोना के बढ़ते केस को देखते हुए सिलवानी विधायक रामपाल सिंह राजपूत ने रोको टोको अभियान शुरू करने निर्देश दिए है । इसी अभियान में जो लोग बाजार में बिना मास्क के निकले उन्हें चालानी कार्रवाई एवं समझाइश दी गई। मास्क नहीं पहनने बालों पर चालानी कार्रवाई भी की गई बुधवार को एसडीएम संघमित्रा बौद्ध, नायब तहसीलदार कविराज मेहरा, सीएमओ राजेंद्र शर्मा, सहित नपा अमला मुख्य बाजार में निकला। इस दौरान जो बिना मास्क लगाए हुए थे उनको रोका और समझाइस दी गई। कई लोग ता ऐसे थे जिनके पास मास्क नही था। एसडीएम संघमित्रा बौद्ध नेे बिना मास्क के बाजार में घूम रहे लोगों से मास्क लगाने के लिए प्रेरित किसा।
कोरोना महामारी की संभावित तीसरी लहर से लोगो को बचाने तथा कोराना गाईड लाईन का पालन कराने के लिए स्थानीय प्रषासन सड़क पर उतर रहा है। प्रतिदिन एसडीएम संघमित्रा बौद्व के द्वारा दलबल के साथ नगर मे निकल कर बगैर मास्क लगाए दुकानदारो पर चालानी कार्रवाही कर अर्थदण्ड वसूला जा रहा है। तथ नागरिको व दुकानदारो को मास्क लगाने, सोषल डिस्टेंसिंग का पालन करने का पालन किए जाने को लेकर जागरुक भी किया जा रहा है। बुधबार को बगैर मास्क लगाए सामान विक्रय कर रहे दुकानदारो पर चालानी कार्रवाही कर राशि वसूली।