रायसेन। सांची विधानसभा अंतर्गत पूर्व मुख्यमंत्री एवं विदिशा लोकसभा क्षेत्र से सांसद प्रत्याशी श्री शिवराज सिंह चौहान 29 अप्रैल दिन सोमवार को रोड शो एवं जनसभा को संबोधित करेंगे। रोड शो एवं सभा में विशेष रूप से सांची विधानसभा के लोकप्रिय विधायक डॉ. प्रभुराम चौधरी, लोकसभा संयोजक श्री रामपाल सिंह, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राकेश शर्मा, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री यशवंत सिंह मीणा सहित सांची विधानसभा के समस्त मंडल अध्यक्ष, जनप्रतिनिधि एवं जिला पदाधिकारीगण उपस्थित रहेंगे।
भाजपा जिला अध्यक्ष श्री राकेश शर्मा ने बताया कि पूर्व मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान प्रातः 10:30 बजे गुलवाडा आगमन जगह-जगह स्थानीय स्वागत, प्रातः 11:25 बजे शिव मंदिर चौराहा सांची में जनसभा तत्पश्चात जगह-जगह स्थानीय स्वागत, दोपहर 12 पगनेश्वर आगमन स्थानीय स्वागत, 12:30 बजे गोपालपुर रायसेन से जगह-जगह स्वागत एवं 2:15 बजे रायसेन के भगवती गार्डन में सभा को संबोधित करेंगे।
श्री चौहान दोपहर 2:30 बजे संचेत मंडल अंतर्गत खरगावली में जगह-जगह स्थानीय स्वागत, देहगाव मंडल अंतर्गत दोपहर 3:30 बजे विमल ढाबा जगह-जगह स्थानीय स्वागत, गैरतगंज मंडल अंतर्गत शाम 5:30 बजे सहजपुर से स्थानीय जगह-जगह स्वागत शाम 6:45 बजे गैरतगंज में सभा को संबोधित करने के पश्चात रात्रि 8 बजे हरदौट में पहुंचेगे ।
न्यूज़ सोर्स- हरि साहू जिला मीडिया प्रभारी
रायसेन