Let’s travel together.
Ad

हम 2 प्रधानमंत्री बनाएं या 4 हमारी मर्जी, तानाशाही नहीं आने देंगे… संजय राउत का पीएम मोदी को जवाब

0 23

देश में लोकसभा चुनाव पूरे शबाव पर है. 7 चरणों में होने वाले चुनाव के दो चरण संपन्न हो चुके है. सभी राजनीतिक दल अपने अपने प्रत्याशियों के पक्ष में जमकर चुनाव प्रचार कर रहे है. इस दौरान जमकर बयानबाजी और आरोप प्रत्यारोप लगाए जा रहे हैं. इस बीच शिवसेना (UBT) नेता और सांसद संजय राउत ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने पीएम को तानाशाह करार दिया है.

पुणे में पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि पिछले दस सालों एक तानाशाह देश चला रहा है. पीएम मोदी के हर साल एक नया पीएम बनाए जाने के बयान का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि गठबंधन सरकार लोकतांत्रिक रूप से चुने गए तानाशाह से कहीं बेहतर है. उन्होंने कहा कि देश को एक हुकुमशाह चला रहा है जिसे लोकतांत्रिक तरीके से चुना गया था वो तानाशाह बन गया है.

‘चुनाव हार रहे हैं पीएम मोदी’

राउत ने कहा कि हम किसे अपना प्रधानमंत्री चुनते हैं यह हमारी इच्छा है. ये हम लोगों की मर्जी है कि हम 2 प्रधानमंत्री बनाएं या 4 प्रधानमंत्री बनाएं. उन्होंने कहा कि चाहे कुछ भी हो जाए इस देश को तानाशाही की ओर नहीं जाने दिया जाएगा. इसके आगे संजय राउत ने कहा आगामी लोकसभा चुनाव में इंडिया गठबंधन 300 से ज्यादा सीटों पर जीत दर्ज करेगा. इसके साथ ही दो चरणों के मतदान को लेकर भी संजय राउत ने बड़ा दावा किया. उन्होंने कहा कि दो फेस के जो चुनाव हुए हैं उससे साफ जाहिर हा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हार रहे हैं.

‘हर साल बदलेगा प्रधानमंत्री’

दरअसल मध्य प्रदेश के बैतूल में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा था कि कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में आया है कि इंडी गठबंधन में चर्चा चल रही है कि इंडी अलायंस वाले वन ईयर वन पीएम फॉर्मूला बना रहे हैं, यानी एक साल एक पीएम, दूसरे साल दूसरा पीएम, तीसरे साल तीसरा पीएम, चौथे साल चौथा पीएम, पांचवें साल पांचवां पीएम. ये पीएम की कुर्सी का भी ऑक्शन करने में लगे हैं.

5 चरणों में हो रहा है मतदान

आपको बता दें कि महाराष्ट्र में शिवसेना (UBT) इंडिया गठबंधन के तहत चुनाव लड़ रही है. महाराष्ट्र में 48 लोकसभा सीटें है. राज्य में पांच चरणों में मतदान होने जा रहा है. वहीं चरणों का मतदान पूरा हो चुका है. बीते 26 अप्रैल को महाराष्ट्र की आठ सीटों पर मतदान हुआ था. 7 और 20 मई के बीच तीन और चरणों में मतदान होगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

बाल भवन स्कूल भोपाल में वार्षिक उत्सव का भव्य शुभारंभ: संस्कृति और कला का संगम     |     धोलाघाट पुलिया का निर्माण प्रारंभ,15 गांव के ग्रामीणों को मिलेगी हाईवे तक जाने की सुविधा     |     पुलिस ने टू व्हीलर ,फोर व्हीलर वाहन चालकों की चेकिंग की,बनाए चालान     |     भारत तिब्बत समन्वयक संघ के पदाधिकारीयों ने सांसद को सोपा संसद प्रतिज्ञा स्मरण ज्ञापन     |     द इंटरनेशनल लायंस क्लब की पीस पोस्टर प्रतियोगिता मे विश्व भर के बच्चे दिखाएंगे अपनी आर्ट कला की प्रतिभा “पीस विदाउट लिमिट”     |     कर्ज चुकाने गांव के ही तीन लोगों ने की थी वृद्धा की हत्या     |     नगर परिषद द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने विशेष मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम का आयोजन      |     वाटर फिल्टर प्लांट के नजदीक सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट के विरोध में सौंपा ज्ञापन,किया विरोध     |     मैक्सिको, उरुग्वे, वेनेज़ुएला से बौद्ध विद्वान पहुंचे सांची विश्वविद्यालय     |     मध्यप्रदेश को हेल्थकेयर हब बनाने के प्रयास को मजबूती देगी मेडिसिटी: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811