Let’s travel together.

बंगाल में एक चॉकलेट बम भी फटता है, तो केंद्र भेज देता है CBI, NIA, NSG, संदेशखाली अभियान पर ममता का हमला

0 26

पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना के संदेशखाली में सीबीआई और एनएसजी के सर्च अभियान को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने बीजेपी पर हमला बोला है. आसनसोल में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए शनिवार को ममता बनर्जी ने कहा कि अगर बंगाल में एक चॉकलेट बम भी फटता है, तो सीबीआई, एनआईए, एनएसजी को यहां भेजा जाता है. ऐसा लगता है, जैसे यहां कोई युद्ध चल रहा है. यह एकतरफा दृष्टिकोण है, क्योंकि राज्य पुलिस को सूचित नहीं किया गया था. कोई नहीं जानता कि वह कहां से बरामद किया गया. शायद यह उनकी अपनी कार से लाया गया था और इसे बरामद वस्तुओं के रूप में प्रस्तुत किया गया था. आज भी मैंने सुना है कि संदेशखाली के पास बम फटा है. हम लोगों के लिए रोटी, कपड़ा, मकान और नौकरियां चाहते हैं, उनके बड़े भाषण नहीं.

बता दें कि शुक्रवार को संदेशखाली में सीबीआई के अभियान के दौरान भारी मात्रा में देशी-विदेशी आग्नेयास्त्र और बम बरामद किये थे. स्थिति को देखते हुए एनएसजी कमांडो बुलाना पड़ा था. इसके पहले भी संदेशखाली का मुद्दा गरमाया था. संदेशखाली में टीएमसी के पूर्व नेता शाहजहां शेख पर जमीन हड़पने और महिलाओं पर अत्याचार करने के आरोप लगे थे. ईडी अधिकारियों पर हमले बोले गये थे. हालांकि बाद में उसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और फिलहाल वह सीबीआई हिरासत में है.

चुनाव में बीजेपी आतंक पैदा करने की कर रही है कोशिश: ममता

ममता बनर्जी ने कहा, ”चुनाव के दौरान बंगाल में दहशत पैदा करने की बीजेपी की योजना है. भाजपा धन और बाहुबल का इस्तेमाल कर चुनावों में हेराफेरी करने की कोशिश कर रही है. बीजेपी के डूबते जहाज को कोई नहीं बचा सकता. आम लोगों की जीत अवश्यंभावी है. दो चरण के चुनाव के बाद बीजेपी डरी हुई है. इसलिए इस तरह से आतंक पैदा करने की कोशिश कर रही है.

ममता बनर्जी ने कहा कि तेज गर्मी पड़ रही है. वह 28 दिनों से धूप में घूम रही हैं. चुनाव वाले लोग तापमान के बारे में नहीं सोचते हैं. शत्रुघ्न सिन्हा और अमिताभ भारत रत्न के हकदार थे, लेकिन नहीं मिला. मैं उन्हें बंगाल लाई और सम्मान दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी सीएए, एनआरसी, यूनिफॉर्म सिविल कोड लेकर आई है, लेकिन बंगाल में वह किसी भी कीमत पर सीएए और एनआरसी लागू होने नहीं देंगी, लेकिन बीजेपी सांप्रदायिकता की राजनीति कर रही है, लेकिन वह बंगाल में सांप्रदायिक विभाजन नहीं होने नहीं देंगी.

ममता राज में मां, माटी, मानुष सुरक्षित नहीं: बीजेपी

दूसरी ओर, संदेशखाली में हथियार बरामदगी पर बीजेपी ने ममता बनर्जी पर हमला बोला है. बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम शुक्ला ने कहा कि ममता बनर्जी के राज में मां, माटी और मानुष कोई सुरक्षित नहीं है. ममता बनर्जी के राज्य में सिर्फ शाहजहां शेख जैसे बलात्कारी जैसे लोग सेफ हैं. मैं इंडी गठबंधन के लोगों से सवाल करना चाहता हूं कि ममता की निर्ममता पर आप लोग चुप क्यों हैं, ये मैं पूछना चाहता हूं. आज पश्चिम बंगाल में बम-बारूद की गूंज सुनाई दे रही है और इन लोगों को शरण देने का काम ममता बनर्जी देने का काम कर रही है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

भारत का कौशल सदैव से सशक्त रहा है-कुलगुरू प्रो.डा.सुरेश कुमार जैन     |     बिना महात्म्य समझे फल प्राप्त नहीं होता-आचार्य विष्णु प्रशाद दीक्षित     |     रायसेन की रामलीला ::  राजा दशरथ और रानी केकई से आज्ञा लेकर वनवासी रूप धारण कर राम लखन सीता ने किया वन गमन     |     युवाओं में मौखिक स्वच्छता का महत्व और तंबाकू जागरूकता कार्यक्रम आयोजित     |     जॉन एवं रीजन चेयरपर्सन अधिकारिक यात्रा संपन्न     |     अखिल भारतीय स्वर्णकार महासभा ने प्रदेश एवं जिला में की कई नियुक्तियां     |     सांता क्लॉज की वेशभूषा में पहुंचे स्कूली बच्चे, चॉकलेट और उपहार बांटे गए     |     ट्रैफिक चेकिंग के दौरान यातायात पुलिसकर्मियों से युवक ने की गाली गलौज, सूबेदार ने लगाई युवक की पिटाई, वीडियो वायरल     |     मुख्यमंत्री डॉ. यादव सागर में लाखा बंजारा झील के जीर्णोद्धार कार्य का करेंगे लोकार्पण     |     सेन्ट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक के 114वें स्थापना दिवस पर सांस्कृतिक संध्या एवं स्टॉफ पारिवारिक उत्सव का किया आयोजन     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811