Let’s travel together.

विदिशा लोकसभा :: कांग्रेस पूरी दमखम के साथ लड़ रही चुनाव – प्रतापभानू शर्मा

0 73

सांची में कांग्रेस लोकसभा चुनाव प्रत्याशी प्रताप भानु शर्मा ने ली कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक
 देवेंद्र तिवारी सांची रायसेन

कृष्णा लाज में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की लोकसभा चुनाव प्रत्याशी प्रताप भानु शर्मा ने बैठक ली उन्होंने कार्यकर्ताओं से कड़ी मेहनत कर चुनाव जीतने के लिए अपील की ।
जानकारी के अनुसार  कृष्णा लाज में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की बैठक आयोजित हुई इस बैठक में विदिशा रायसेन लोकसभा चुनाव प्रत्याशी प्रताप भानु शर्मा ने संबोधित किया । इसके पूर्व प्रत्याशी शर्मा के पहुंचने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से फूल मालाओं से श्री शर्मा का स्वागत किया तथा नारे लगाए । इस अवसर पर अनेक कार्यकर्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये । कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री शर्मा ने कहा कि मेरी इच्छा चुनाव लडने की नहीं थी परन्तु पार्टी का आदेश मेरे लिए सर्वो परि है मुझे पार्टी ने टिकट दिया है मैं पूरी दमखम के साथ चुनाव लड रहा हूं तथा मेरी जीत होगी उन्होंने कार्यकर्ताओं से कहा कि चुनाव बूथों पर मजबूत होकर रहना है तथा अपने अपने बूथों से कांग्रेस को विजय दिलाना है उन्होंने कहा 20 साल से क्षेत्र का विकास पूरी तरह चरमरा गया है शिवराज सिंह चौहान पांच बार सांसद के साथ 18 साल प्रदेश के मुख्यमंत्री रहे परन्तु जुमले की बौछार होती रही विकास नहीं हो सका इस बार कांग्रेस को विजयी बनाना है हम बीस साल का विकास पांच साल में ही करके दिखायेंगे तथा लोगों की समस्या का समाधान करेंगे कांग्रेस को विजयी बना कर राहुल गांधी एवं कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के हाथ मजबूत करना है उन्होंने कहा भाजपा सरकार जुमलों की सरकार है कहां गई युवाओं को देने वाली दो करोड़ नौकरियां कहां गए पंद्रह लाख खाते में जमा करने की घोषणा महिलाओं की सुरक्षा के झूठे वायदे उन्होंने कहा इस स्थल पर हमने विशेष क्षेत्र विकास प्राधिकरण लागू किया तथा विकास कराया । आसपास गांव में हमनें बिजली पहुंचाई सड़कों के निर्माण कराये भाजपा सरकार केवल खोखले घोषणा की सरकार साबित हुई है राहुल गांधी ने केंद्र में सत्तारूढ़ होते ही किसानों महिलाओं युवाओं के रोजगार की बात कही है सरकार आते ही छे महीने की भीतर रिक्त पदों पर बीस लाख युवाओं को नौकरी देकर पद भरे जायेंगे गरीबों के लिए भी हमारे घोषणा पत्र में वायदे किए गए हैं मंहगाई पर लगाम लगेगी आम आदमी का जीवन खुशहाल बनाया जायेगा । उन्होंने कहा जिन लोगों को कांग्रेस से पहचान मिली वह कांग्रेस छोड़ चले गए आज भी हमारे कार्यकर्ता जोश खरोश के साथ चुनाव प्रचार में जुटे हुए हैं हमारे कार्यकर्ता बब्बर शेर है । इस अवसर पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डा जीसी गौतम इंजि हृदेशकिरार नगर पालिका रायसेन में नेता प्रतिपक्ष प्रभात चावला इशाक अली फजल अली ब्लाक अध्यक्ष आशीष राजपूत नगर अध्यक्ष अंकित मेहतो मंडलम अध्यक्ष भूरा शर्मा युवक कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष पवन बनाफल इंद्रेश राठौर शकील पटेल पूर्व पार्षद दौलत राम अहिरवार वसीम कुरैशी डालचंद अहिरवार पूर्व पार्षद मुशर्रफ कुरैशी रवि कुमर सिंह राजपूत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल थे । इसके बाद श्री शर्मा सभी कार्यकर्ताओं के साथ बसस्टेंड परिसर पहुंचे जहां उन्होंने बाबा सा भीमराव अम्बेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.

दीवानगंज पुलिस और ग्रामीणों द्वारा रेडियम पट्टी ट्रालियों पर लगाई गई     |     जान जोखिम में डाल रेल की पटरिया पार कर लाते हे पीने के लिए पानी     |     डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ला ने पेश की मानवता की मिशाल     |     नहीं थम रहा सडको पर वाटर प्लांट कंपनी का गढ्ढे खोदने का कार्य,हो सकती बडी दुर्घटना     |     खबर का असर::नगर परिषद अध्यक्ष ने जलवाये नगर में अलाव     |     सहारा के रसूख के आगे भारत सरकार व उसकी सरकारी जांच एजेंसी फैल     |     अतिथि विद्वान महासंघ की अपील,विधानसभा में विद्वानों के स्थाईत्व पर हो निर्णय     |     प्रदेश सरकार के एक वर्ष पूर्ण होने पर पूर्व मंत्री एवं दमोह विधायक जयंत मलैया ने पत्रकार वार्ता में बताए असरदार फैसले     |     नगर एवं ग्राम रक्षा समिति सदस्यों का एक दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न     |     3: 50 किलोमीटर दीवानगंज की सड़क पर ठेकेदार ने डामरीकरण का कार्य किया चालू     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811