Let’s travel together.

‘मना किया पर अब्बा नहीं माने…’, अतीक के बेटे का बयान खोलेगा उमेशपाल हत्याकांड का बड़ा राज

0 78

यूपी के प्रयागराज स्थित नैनी सेंट्रल जेल में बंद माफिया अतीक के बेटे अली अहमद ने उमेशपाल हत्याकांड पर कई बड़े खुलासे किए हैं. अली ने अपना बयान सेंट्रल जेल में दर्ज कराया है. अली ने एनकाउंटर में मारे गए अपने भाई असद को लेकर भी कई बातें पुलिस को बताईं. बयान में अली ने कहा कि हमने मना किया था पर अब्बा नहीं माने. वो बोले कि अतीक के बेटे शेर हैं, दिनदहाड़े मारेंगे. अली के इस बयान से माना जा रहा है कि उमेशपाल हत्याकांड में कई राज से पर्दा उठेगा.

अली ने बताया कि भाई असद को पिता अतीक ने खुद उमेशपाल पर हमले में शामिल होने के लिए कहा था. अली का कहना है कि उसने असद को शामिल होने के लिए मना किया था. लेकिन अब्बा की वजह से असद पिस्टल लेकर कूद पड़ा था. यही नहीं बयान में कहा गया कि कि दो बार पहले भी उमेश को मरवाने की कोशिश की थी. लेकिन तब शूटर नाकाम रहे थे. बता दें, उमेश की हत्या से पहले शूटर सदाकत, गुलाम, गुडडू मुस्लिम दो बार अली से मिलने जेल पहुंचे थे.

शूटर्स की दो बार प्लानिंग फेल

अतीक के बेटे अली ने बताया कि शूटरों ने एक बार उमेशपाल को धोबी घाट चौराहे पर और दूसरी बार कचहरी रोड पर 84 खंबा के पास घेरकर कत्ल करने की थी प्लानिंग की. लेकिन वो प्लानिंग फेल हो गई. अली ने बयान में स्वीकार किया है कि उमेशपाल हत्याकांड की साजिश में पूरा परिवार शामिल था. अतीक ने कहा था कि मेरे कहने पर दूसरों के बच्चे जा रहे हैं तो मेरा बेटा भी इस हत्याकांड में जरूर शामिल रहेगा. उस दौरान फेस टाइम आईडी पर हुई बातचीत में माफिया ने कहा था कि सब ये भी जानें कि अब मेरे अलावा पांच-पांच अतीक हैं. यानि उसके पांचों बेटे खुद अतीक हैं.

2 घंटे से ज्यादा की पूछताछ

बता दें, जेल के अंदर विवेचक ने 2 घंटे से ज्यादा अली से पूछताछ की और उसका दर्ज किया बयान. बता दें, अली को इस हत्याकांड की साजिश में शामिल होने का आरोपी बनाया गया है. अब जल्द ही लखनऊ जेल में बंद अतीक के बड़े बेटे उमर का भी बयान दर्ज होगा.

शाइस्ता और शूटर्स फरार

उमेश पाल हत्याकांड 24 फरवरी 2023 को हुआ था. इस हत्याकांड को एक साल बीत गए हैं मगर 5 लाख के इनामी शूटर गुड्डू मुस्लिम, अरमान, साबिर का सुराग नहीं है. अतीक की पत्नी शाइस्ता और अशरफ की पत्नी जैनब पुलिस, STF की पकड़ से अभी भी दूर हैं. प्रयागराज कमिश्नरेट पुलिस ने 8 राज्यों दिल्ली, महाराष्ट्र, झारखंड, बिहार, पश्चिम बंगाल, हरियाणा, पंजाब और ओडिशा में कई बार दबिश दी. लेकिन वो नहीं मिले. 8 राज्यों में शूटर्स की फोटो, डिटेल, रंग, कद, पहनावा और आपराधिक रिकॉर्ड भेजा गया है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

गुरुद्वारा गुरु नानक दरबार बाबा बुड्ढा साहिब जी  में हुआ विशाल लंगर     |     कायाकल्प अभियान के तहत दल ने अस्पतालों का किया निरीक्षण      |     संकल्प से समाधान अभियान के तहत शिविर आयोजित     |     सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित विपिन बिहारी जी महाराज की कथा को लेकर कथा आयोजन समिति के सदस्यों एवं अधिकारियों के साथ बैठक      |     श्रीहिंदू उत्सव समिति अध्यक्ष पद के लिए चुनाव कार्यक्रम घोषित, 10 फरवरी को होगा अध्यक्ष पद का चुनाव     |     चंद्रगिरी में आचार्यश्री विद्यासागर जी के सपनो का भारत     |     लगातार चाकू बाजी के विरोध में मुजगहन थाने का कांग्रेसजनों द्वारा घेराव      |     आसमान से गिरा संदिग्ध यंत्र, मरखंडी गांव में मचा हड़कंप, पुलिस ने किया जब्त     |     तांबे के बर्तन में पानी पीने के सही तरीके से फ़ायदा हो, नुकसान नहीं जानें क्या है सही तरीका ?     |     जिला स्तरीय फ्लोरोसिस स्वास्थ्य शिविर एवं तम्बाकू मुक्त युवा अभियान 3.0के अंतर्गत का आयोजन      |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811