गंज बाजार मंदिर में हुई महा आरती एवं महा प्रसादी का वितरण
रायसेन। जिले में आज धूमधाम के साथ हनुमान जयंती मनाई गई । हनुमान जयंती के अवसर पर जिले भर के हनुमान मंदिरों में धार्मिक अनुष्ठान किए जा रहे है।

रायसेन के गंज बाजार स्थित हनुमान मंदिर में प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी हनुमान जयंती के अवसर पर विशेष कार्यक्रम आयोजित करते हुए महा प्रसादी का वितरण किया गया। इसके अलावा नगर के खुन खुन वाला बाग वाले हनुमान मंदिर में विशेष पूजा अर्चना के साथ सुंदरकांड पाठ का भी आयोजन किया गया है। इसके अलावा जिले के छींद मंदिर में भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु पहुंचकर हनुमान जयंती पर छींद वाले दद्दा जी के दर्शन किए।