Let’s travel together.

लोकसभा चुनाव 2024: पहले चरण की वोटिंग खत्म, बंगाल में 77.57% तो UP में 53.56 फीसदी पड़े वोट

0 37

लोकसभा चुनाव के सात चरणों में पहले चरण की वोटिंग खत्म हो गई है. 21 राज्यों की 102 सीटों पर मतदाताओं ने वोट डाले. नौ केंद्रीय मंत्री, दो पूर्व मुख्यमंत्री और एक पूर्व राज्यपाल समेत इस चरण में 1600 से ज्यादा उम्मीदवार मैदान में थे. प्रत्याशियों की किस्मत का बटन दबाते हुए अपना फैसला ईवीएम में सुरक्षित कर दिया है.

राज्यवार मतदान के लिहाज से देखें तो सबसे ज्यादा वोटिंग पश्चिम बंगाल में हुई है. यहां 77.57 फीसदी लोगों ने वोट डाले. जबकि सबसे कम मतदान बिहार में हुआ है. यहां 46.32 फीसदी वोट पड़े. इस तरह देश में मतदान प्रतिशत 59.71% रहा. ये आंकड़े पांच बजे तक हुई वोटिंग के हैं. लोकसभा चुनाव के साथ ही साथ अरुणाचल प्रदेश और सिक्किम की 92 विधानसभा सीटों पर मतदाता हुआ है.

पश्चिम बंगाल 77.57
त्रिपुरा 76.10
असम 70.77
पुडुचेरी 72.84
मेघालय 69.91
सिक्किम 68.06
मणिपुर 67.66
जम्मू कश्मीर 65.08
छत्तीसगढ़ 63.41
अरुणाचल प्रदेश 63.27
मध्य प्रदेश 63.25
तमिलनाडु 62.02
लक्षद्वीप 59.02
उत्तराखंड 57.54
अंडमान निकोबार 56.87
नागालैंड 55.79
महाराष्ट्र 54.85
उत्तर प्रदेश 53.56
मिजोरम 52.73
राजस्थान 50.27
बिहार 46.32

राजस्थान: 12 सीटों पर 50.27 फीसदी वोटिंग

श्रीगंगानगर 60.29
अलवर 53.31
भरतपुर 45.48
बीकानेर 48.87
चूरू 56.62
दौसा 45.63
जयपुर शहर 56.57
जयपुर ग्रामीण 48.67
झुंझुनूं 44.97
करौली-धौलपुर 42.53
नागौर 49.92
सीकर 48.85

इसलिए मतदान में कमी दिखी: निर्वाचन अधिकारी, उत्तराखंड

चुनाव के पहले चरण के मतदान पर उत्तराखंड के मुख्य निर्वाचन अधिकारी बीवीआरसी पुरषोत्तम ने कहा कि उत्तराखंड में हमने शांतिपूर्ण ढंग से मतदान संपन्न कराया है. मतदान प्रतिशत लगभग 55-56% है. मैदानी क्षेत्र में मौसम गर्म था. इसलिए उस समय मतदान में कमी देखने को मिली.

पांचों सीटें जीतेगी कांग्रेस: हरीश रावत

तमिलनाडु के मुख्य निर्वाचन अधिकारी सत्यब्रत साहू ने बताया कि शाम 5 बजे तक मतदान प्रतिशत 63.20% है. धर्मपुरी संसदीय क्षेत्र में सबसे ज्यादा 67.52 फीसदी और चेन्नई दक्षिण में सबसे कम 57.04 फीसदी मतदान हुआ है. मतदान को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हरीश रावत ने कहा कि लोग परिवर्तन के लिए वोट कर रहे हैं. यहां विपक्ष को लाभ मिल रहा है. कांग्रेस पांचों सीटें जीतेगी.

कहीं हिंसा की कोई घटना नहीं: यूपी के निर्वाचन अधिकारी

यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी नवदीप रिणवा ने बताया कि मतदान शांतिपूर्ण रहा. हालांकि, कई उम्मीदवारों की ओर से ईवीएम के खराब होने की शिकायतें मिलीं. जिनके बारे में संबंधित जिलों को अवगत कराया गया. कहीं हिंसा की कोई घटना नहीं हुई है. एक बूथ के बाहर दो पक्षों में छिटपुट हाथापाई हुई. पुलिस ने तुंरत कार्रवाई की.

आजादी के बाद यहां पहली बार मतदान

छत्तीसगढ़ के बस्तर में लोगों में वोटिंग को लेकर खासा उत्साह देखने को मिला.चंदामेटा गांव में आजादी के बाद पहली बार वोटिंग हुई.

‘ईवीएम को नुकसान पहुंचाने की शिकायत मिली’

मणिपुर के मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि मतदान प्रतिशत करीब 67% रहा है. हालांकि, सभी मतदान केंद्रों और सभी जिलों से अंतिम रिपोर्ट मिलने के बाद इसके बढ़ने की संभावना है. कुछ जिलों से कुछ घटनाओं की सूचना को छोड़ दें तो मतदान शांतिपूर्ण रहा. ईवीएम को नुकसान पहुंचाने, धमकी देने और मतदाताओं को प्रभावित करने की कोशिश की कुछ शिकायतें मिली हैं. हम जिलों से रिपोर्ट मांग रहे हैं. इसके बाद कार्रवाई की जाएगी.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

साँची में आयोजित रामलीला में रामलीलाओ का चित्रण     |     ग्राम पंचायत गुलगांव मे आयोजित हुआ जनकल्याण शिविर     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 डोलाघाट पर दो कार आपस में भिड़ी     |     आज भक्तिभाव से मनेगी संत शिरोमणी गुरु घासीदाम बाबा की 268 वी जयंती     |     नशे में धुत महिला ने पुलिस थाना के सामने दूध मुही बच्ची के साथ लगाई खुद को आग     |     शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन     |     सिख प्रीमियर लीग 2024 का आज  समापन     |     नहर का ओवरफ्लो का पानी किसान के खेत में घुसा फसल हुई बर्बाद     |     ग्राम झिरी में बेतवा नदी के उद्गम स्थल पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री तथा  जनप्रतिनिधियों ने की पूजा-अर्चना     |     पतंजलि  के  ब्रांड “रुचि स्टार” के नाम और लोगो की कॉपी कर मिलते जुलते फर्जी नाम एसटीआर गोल्ड के नाम से तेल निर्माण करने वाली कंपनी का भांडा फोड़     |     पानी को लेकर इछावर विधानसभा में तीसरा प्रदर्शन     |     यात्री प्रतिक्षायल के पास सुलभ शौचालय होना अनिवार्य, विधायक निधि से बने यात्री प्रतीक्षालयों के हालत चिंतजनक     |     अब जंगलों की आग पर चलेगा “फायर ब्लोवर” का डंडा,बेगमगंज से राहत की खबर!     |     चौपाल लगाकर किसानों को नरवाई के उचित प्रबंधन के उपायों की दी जानकारी     |     रोक के बावजूद रोज गांवों में रात के समय और सुबह जलाई जा रही नरवाई     |     24 घण्टे में एक दर्जन स्थानों पर नरवाई जलाई है,खेत मालिकों को दिए गए नोटिस     |     वक्फ बोर्ड की करोड़ों की संपत्तियां पर बड़े लोगों का कब्जा नहीं रहेगा- सनवर पटेल     |     जिला भाजपा कार्यालय में बाबा भीमराव अंबेडकर सम्मान अभियान के तहत कार्यक्रम आयोजित     |     रैकवार भोई समाज के सर्व सम्मति से अध्यक्ष बने गोलू रैकवार     |     शिवसेना उद्धव बालासाहब ठाकरे ने सौंपा ज्ञापन     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811