Let’s travel together.

एमएस धोनी के आगे केएल राहुल को ‘घर’ में भी चैन नहीं, CSK के ‘3 फैक्टर’ बिगाड़ेंगे खेल!

0 36

चलो भाई. चेन्नई सुपर किंग्स की एक और जीत पक्की मान लो. क्या कहा- कैसे? तो वो तीन फैक्टर नहीं देखे क्या जो CSK के फेवर में मैच के जाने की ओर इशारा कर रहे हैं. जिसके चलते लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल को घर में भी चैन नहीं मिलने वाला. वो कहते हैं ना तीन तिगाड़ा और काम बिगाड़ा. समझ लीजिए कुछ ऐसे ही जी के जंजाल हैं केएल राहुल की LSG के लिए ऋतुराज गायकवाड़ की CSK के ये 3 फैक्टर.

अब आप कहेंगे वो तीन फैक्टर हैं क्या? तो उस पर आएं, उससे पहले जरा ये जान लीजिए कि मुकाबला खेला कहां जा रहा है. चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच मुकाबला लखनऊ के एकाना स्टेडियम पर खेला जा रहा है, जो कि इस IPL सीजन का 34वां मैच होगा. अब सवाल है कि CSK के लिए वो 3 फैक्टर हैं क्या, जिससे लखनऊ की टीम को बचकर रहने की जरूरत है.

LSG के लिए खतरे की घंटी, CSK के 3 फैक्टर

पहला फैक्टर जो चेन्नई सुपर किंग्स के पलड़े को लखनऊ सुपर जायंट्स पर भारी आंकता दिख रहा है, वो है पावरप्ले में बल्लेबाजी. लखनऊ सुपर जायंट्स की पावरप्ले में बल्लेबाजी का औसत 25.66 का रहा है, जो कि IPL 2024 में किसी भी टीम के मुकाबले सबसे कम है.

पावरप्ले में बैटिंग औसत के खराब होने का मतलब है टीम के टॉप ऑर्डर की खराब बल्लेबाजी, जिससे सारा प्रेशर मध्य क्रम में निकोलस पूरन पर आ जाता है. और, इसी से जुड़ा है CSK का दूसरा फैक्टर. इस मैच में अगर LSG का टॉप ऑर्डर नहीं चला तो समझ लीजिए निकोलस पूरन का बल्ला भी नहीं बोलेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि CSK के पास पथिराना के तौर पर उनका तोड़ है. T20 में पूरन जब भी आमने-सामने हुए पथिराना ने उन्हें हर बार आउट किया है. अब तक ऐसा 3 बार हो चुका है.

तीसरा फैक्टर CSK का उसकी फील्डिंग से जुड़ा है. वो अब तक IPL 2024 की सबसे बेहतरीन फील्डिंग साइड है. उन्होंने अरने 79.41 फीसद कैच लपके हैं. CSK को कैच पकड़ने के अब तक 34 मौके मिले, जिसमें उसने सिर्फ 7 कैच ही टपकाए हैं. साफ है LSG को चेन्नई की बैटिंग और बॉलिंग के अलावा फील्डिंग से भी बचकर रहना होगा.

पावरप्ले में बैटिंग औसत के खराब होने का मतलब है टीम के टॉप ऑर्डर की खराब बल्लेबाजी, जिससे सारा प्रेशर मध्य क्रम में निकोलस पूरन पर आ जाता है. और, इसी से जुड़ा है CSK का दूसरा फैक्टर. इस मैच में अगर LSG का टॉप ऑर्डर नहीं चला तो समझ लीजिए निकोलस पूरन का बल्ला भी नहीं बोलेगा. ऐसा इसलिए क्योंकि CSK के पास पथिराना के तौर पर उनका तोड़ है. T20 में पूरन जब भी आमने-सामने हुए पथिराना ने उन्हें हर बार आउट किया है. अब तक ऐसा 3 बार हो चुका है.

तीसरा फैक्टर CSK का उसकी फील्डिंग से जुड़ा है. वो अब तक IPL 2024 की सबसे बेहतरीन फील्डिंग साइड है. उन्होंने अरने 79.41 फीसद कैच लपके हैं. CSK को कैच पकड़ने के अब तक 34 मौके मिले, जिसमें उसने सिर्फ 7 कैच ही टपकाए हैं. साफ है LSG को चेन्नई की बैटिंग और बॉलिंग के अलावा फील्डिंग से भी बचकर रहना होगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

साँची में आयोजित रामलीला में रामलीलाओ का चित्रण     |     ग्राम पंचायत गुलगांव मे आयोजित हुआ जनकल्याण शिविर     |     भोपाल विदिशा हाईवे 18 डोलाघाट पर दो कार आपस में भिड़ी     |     आज भक्तिभाव से मनेगी संत शिरोमणी गुरु घासीदाम बाबा की 268 वी जयंती     |     नशे में धुत महिला ने पुलिस थाना के सामने दूध मुही बच्ची के साथ लगाई खुद को आग     |     शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में ओलंपियाड परीक्षा का आयोजन     |     सिख प्रीमियर लीग 2024 का आज  समापन     |     नहर का ओवरफ्लो का पानी किसान के खेत में घुसा फसल हुई बर्बाद     |     ग्राम झिरी में बेतवा नदी के उद्गम स्थल पर स्वास्थ्य राज्यमंत्री तथा  जनप्रतिनिधियों ने की पूजा-अर्चना     |     पतंजलि  के  ब्रांड “रुचि स्टार” के नाम और लोगो की कॉपी कर मिलते जुलते फर्जी नाम एसटीआर गोल्ड के नाम से तेल निर्माण करने वाली कंपनी का भांडा फोड़     |     माधव राष्ट्रीय उद्यान में टाइगर सफारी के लिए दो जिप्सी आई, सिंधिया करेंगे 9 जनवरी को शुभारंभ     |     कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी का साँची में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने किया भव्य स्वागत      |     392 शिक्षकों को क्रमोन्नति के आदेश किए प्रदान,शासकीय शिक्षक संगठन ने किया उपमख्यमंत्री श्री शुक्ल का अभिनंदन     |     सुपर स्पेशलिटी अस्पताल रीवा असाध्य रोगों के इलाज के लिए मील का पत्थर बन रहा है – उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     अभा स्वर्णकार महासभा महिला मंडल जबलपुर की बैठक  संपन्न     |     राजधानी में राज्यस्तरीय युवा उत्सव12 से 14 जनवरी तक,कवि कुमार विश्वास और आनंद कुमार होंगे शामिल     |     रायसेन की रामलीला :: लक्ष्मण जी ने किया मेघनाथ का बध, तो पति वियोग में सती हुई सुलोचना      |     ढोल, नगाड़े और पुष्प वर्षा के साथ जन-जन के नेता रामपाल सिंह के जन्मदिन के दूसरे दिन भी नगरवासियों का स्नेह का सैलाब     |     नर्मदा परिक्रमा: आध्यात्मिक यात्रा का मार्ग और मानव-प्रकृति का संगम-अंकुश मिश्रा     |     चाइनीज मांझे में उलझकर महिला की गर्दन कटी     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811