Let’s travel together.
Ad

यूं ही एक हफ्ते से खामोश नहीं था इजराइल, ईरान पर किया ‘रीढ़’ तोड़ने वाला अटैक

0 42

इजराइल ने शुक्रवार तड़के ईरान पर जवाबी हमला कर दिया. ईरान के हमले के बाद इजराइल एक हफ्ते तक शांत रहा था, लेकिन इस हमले से इजराइल ने साबित कर दिया कि वे एक बड़े हमले की रणनीति बना रहा था. इजराइल ने ईरान के उस शहर पर हमला किया है जो जंग के लिहाज से उसके लिए बेहद अहम है. इजराइल के हमले में ईरान की 9 लोकेशन्स को निशाना बनाया गया है. जिसमें ईरान की मिलिट्री कैपिटल कहे जाने वाला शहर इस्फहान शामिल है.

हमले के लिए इस्फहान शहर को चुनना इजराइल का बड़ा रणनीतिक कदम है. ईरान के इस्फहान शहर कई चीजों के लिए खास है. इस्फहान तेहरान और मशहद के बाद देश का तीसरा जनसंख्या वाला शहर है. इजराइल का इस्फहान तक पहुंचना ईरान के लिए बड़ा खतरा साबित हो सकता है. इजराइल के वेस्टबैंक और जॉर्डन बॉर्डर से ये शहर सबसे नजदीक है, ऐसे में इस हमले में इजराइल के जॉर्डन की मदद लेने की भी संभावना है. जबकी ईरान ने ये भी साफ किया था कि वे इजराइल का साथ देने वाले देशों पर भी हमला करने से कोताही नहीं बरतेगा

इस्फहान में हथियारों का जखीरा

इजराइल ने ईरान के जिस इस्फहान शहर को टारगेट किया है, वो ईरान की एक तरह से मिलिट्री कैपिटल है. वहां नाटंज न्यूक्लियर प्लांट के अलावा IRGC की एयरफ़ोर्स का भी हेडक्वाटर है. खबरों के मुताबिक यहीं से ही इजराइल पर हमला किया गया था.

ऐतिहासिक शहर है इस्फहान

इस्फान ईरान के केंद्र में बसा एक बड़ा शहर है. यह तेहरान से 406 किलोमीट दक्षिण में स्थित है और इस्फहान प्रांत की राजधानी भी है. इस्फान ने 1050 से 1722 ईस्वी तक खूब तरक्की की है, खासकर 16वीं और 17वीं शताब्दी में जब सफाविद राजवंश में शाह अब्बास के वक्त इसको दूसरी बार फारस की राजधानी बनाया गया. आज भी यह शहर अपने पुराने गौरव को बरकरार रखे हुए है और यहां कई पुराने किले और इंफ्रास्टर्क्चर मौजूद हैं. इस शहर को UNESCO द्वारा वर्ल्ड हैरिटेज साइट का दर्जा दिया गया है.

क्या करेगा अब ईरान?

ईरान ने हमले के बाद देश में अपना एयर डिफेंस सिस्टम एक्टिव कर दिया है. ईरानी मीडिया के मुताबिक इस्फान में आर्मी बेस के पास ईरान डिफेंस सिस्टम ने 3 ड्रोन मार गिराए हैं. ईरानी अधिकारियों ने दावा किया है कि इस हमले में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन ईरान के राष्ट्रपति ने अपने हमले के बाद चेतावनी दी थी कि अगर इजराइल ने जवाबी कार्रवाई की तो उसका जवाब वे दोगुनी ताकत के साथ देंगे. अब इजराइल ने हमला कर दिया है और क्षेत्र के एक और मौर्चे पर जंग छिड़ने की संभावनाएं बढ़ गई हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.

बुधनी उपचुनाव:: मतगणना कल, आज ही शहर में आए बुदनी से बीजेपी-कांग्रेस के कार्यकर्ता     |     देश में ‘सनातन धर्म बोर्ड’ अभियान और कुछ सवाल…अजय बोकिल     |     पूर्व विधायक प्रहलाद भारती ने की पोहरी में मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक खोले जाने की मांग     |     बाल दिवस के अवसर पर समाज के बाल गोपालों की चिड़िया घर की सैर सम्पन्न     |     जीएमसी ऐनाटामी विभाग में एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र छात्राओं को कैडेवेरिक शपथ दिलाई     |     युवती ने फांसी लगाकर की जीवन लीला समाप्त ,विगत वर्ष दसवीं के परीक्षा परिणाम को लेकर रहती थी परेशान     |     TODAY :: राशिफल शुक्रवार 22 नवम्बर 2024     |     मध्यप्रदेश को हेल्थकेयर हब बनाने के प्रयास को मजबूती देगी मेडिसिटी: उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल     |     बाल भवन स्कूल भोपाल में वार्षिक उत्सव का भव्य शुभारंभ: संस्कृति और कला का संगम     |     सांची को विदिशा मे शामिल करने को लेकर उठने लगे विरोध के स्वर,हो सकता है बडा आंदोलन,सभी राजनीतिक दल आये एक मंच पर     |    

Don`t copy text!
पत्रकार बंधु भारत के किसी भी क्षेत्र से जुड़ने के लिए इस नम्बर पर सम्पर्क करें- 9425036811